आदिवासी समाज में शिक्षा की सुविधा से गुणात्मक परिवर्तन

 गुजरात पुलिस और प्रशासनिक सेवा में कार्यरत ३०

वरिष्ठ अधिकारियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की

अहमदाबाद:रविवार। मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से गुजरात के आदिवासी समाज से पुलिस और प्रशासनिक सेवा में जुड़े ३० जितने वरिष्ठ अधिकारियों ने मुलाकात की और कहा कि गुजरात के विकास में आदिवासी समाज भी अपना योगदान दे रहा है।

श्री मोदी ने आदिवासी समाज के इन अधिकारियों की गुजरात के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए कहा कि आदिवासी समाज की नयी पीढ़ी में शिक्षा के प्रति काफी लगाव नजर आता है। आदिवासियों के लिए आईटीआई और विज्ञान की उच्च शिक्षा की सुविधाओं सहित टेलेंट पूल में तेजस्वी विद्यार्थियों और छात्रालय शालाओं में शिक्षा की सुविधा से बड़ा परिवर्तन आया है। प्रशासनिक सेवाओं , सेना में शामिल होने के लिए भी आदिवासियों मे उत्सुकता नजर आ रही है।

इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एमडी. मीना, मुख्यमंत्री के अग्र सचिव के. कैलाशनाथन और आदिवासी समाज के पदाधिकारीगण मौजूद थे।