भारत और ताजिकिस्तान ने प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के दौरान महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किये
भारत मानव संसाधन एवं कौशल विकास में ताजिकिस्तान सरकार के प्रयासों में सहयोग देने के लिए वहां के 37 स्कूलों में कंप्यूटर लैब स्थापित करेगा

 

 

क्रम सं.

करार

ब्‍यौरा / स्थिति

भारत की ओर से हस्‍ताक्षरकर्ता

1.

वर्ष 2016-18 के लिए संस्‍कृति के क्षेत्र में भारत और ताजिकिस्‍तान के संस्‍कृति मंत्रालयों के बीच सहयोग कार्यक्रम (पी ओ सी)

 

इस सहयोग कार्यक्रम के तहत दोनों देशों में सांस्‍कृतिक विरासत के संरक्षण, परिरक्षण एवं संवर्धन में विशेषज्ञता के आदान – प्रदान, सूचना एवं विशेषज्ञों के आदान – प्रदान तथा दोनों देशों के बीच अधिक सांस्‍कृतिक समझ को बढ़ावा देने के लिए एक – दूसरे के देश में सांस्‍कृतिक दिवसों के आयोजन के माध्‍यम से संस्‍कृति के क्षेत्र में सहयोग की परिकल्‍पना है।

सचिव (पश्चिम), विदेश मंत्रालय

2.

ताजिकिस्‍तान में 37 स्‍कूलों में कंप्‍यूटर लैब स्‍थापित करने पर मौखिक नोट का आदान – प्रदान

 

मौखिम नोट में ताजिकिस्‍तान के मानव संसाधन एवं कौशल विकास से जुड़े प्रयासों में सहायता करने के लिए ताजिकिस्‍तान के 37 स्‍कूलों में कंप्‍यूटर लैब स्‍थापित करने के लिए भारतीय पक्ष की मंशा से अवगत कराया गया है। इसमें इस परियोजना के कार्यान्‍वयन में दोनों पक्षों की जिम्‍मेदारियों को भी रेखांकित किया गया है।

 

राजदूत, दुशांबे