प्रधानमंत्री मोदी की कतर यात्रा के दौरान 7 प्रमुख समझौतों पर हस्ताक्षर हुए; समझौतों से दोनों देशों के बीच सहयोग को बढ़ावा मिलेगा
प्रधानमंत्री मोदी की कतर यात्रा के दौरान हस्ताक्षर हुए एमओयू से रणनीतिक मोर्चे पर भारत-कतर सहयोग को बढ़ावा मिलेगा
प्रधानमंत्री मोदी की कतर यात्रा के दौरान हुए महत्वपूर्ण समझौतों में पर्यटन, कौशल विकास अहम क्षेत्र

 

क्र. सं

कतर पक्ष

भारतीय पक्ष

समझौते का नाम

 

टिप्पणी

 

 

 

 

 

 

1

महामहिम शेख अब्दुल्ला बिन सउद अल थानी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, कतर निवेश प्राधिकरण

श्री अमर सिन्हा,सचिव (विदेश मंत्रालय के आर्थिक संबंध)

 

राष्ट्रीय निवेश और इंफ्रास्ट्रक्चर फंड(NIIF)

वित्त मंत्रालय,भारत सरकार और कतर निवेश प्राधिकरण(QIA) के बीच समझौता

 

 

इस समझौता में एनआईआईएफ के तहत भारत में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में कतरी संस्थागत निवेशकों की भागीदारी को सुविधाजनक बनाने के लिए रूपरेखा की स्थापना करना है।

 

 

2

 

 

महामहिम खलफ बिन अहमद अल मन्नानी,सचिव,वित्त मंत्रालय

 

श्री अमर सिन्हा,सचिव (विदेश मंत्रालय के आर्थिक संबंध)

 

भारत और कतर के बीच सहयोग और सीमा शुल्क मामलों में पारस्परिक सहायता पर करार

 

 

इस समझौते का लक्ष्य सीमा शुल्क प्रशासन से संबंधित मामलों में  सूचना और खुफिया जानकारी का आदान-प्रदान करना

3

महामहिम शेख अहमद बिन ईद अल थानी. प्रमुख, कतर वित्त सूचना इकाई

 

श्री अमर सिन्हा,सचिव (विदेश मंत्रालय के आर्थिक संबंध)

 

वित्तीय खुफिया इकाई ,भारत और कतर वित्त सूचना इकाई के बीच

काले धन , आतंकवाद वित्तपोषण और संबंधित अपराधों से संबंधित खुफिया जानकारी के आदान-प्रदान के लिए समझौता

 

 

 

इस समझौते का उद्देश्य काले धन,आतंकवाद का वित्त पोषण और इनसे जुड़े अपराधियों से जुड़ी जानकारी एक दूसरे को देना।

 

4

महामहिम रेबिया मोहम्मद अल काबी,शिक्षा और उच्च शिक्षा मंत्रालय में सचिव

 

श्री अमर सिन्हा,सचिव (विदेश मंत्रालय के आर्थिक संबंध)

 

कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय,भारत सरकार और राष्ट्रीय योग्यता प्राधिकरण/उच्च शिक्षा परिषद, कतर सरकार के बीच कौशल विकास और योग्यता की पहचान के लेकर समझौता

 

 

इसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच कौशल विकास में पारस्परिक सहयोग और योग्यता की पहचान करना जिससे भारत से कतर जानेवाले कुशल कामगारों की उपलब्धु सहज हो सके।

 

5

श्रीहसन बिल अब्दुलरहमान अल इब्राहिम, प्रमुख, पर्यटन विकास और सामान्य पर्यटन प्राधिकरण

 

श्री संजीव अरोड़ा, कतर में भारत के राजदूत

 

भारत सरकार और कतर सरकार के बीच पर्यटन में पारस्परिक सहयोग पर समझौता

.

 

इस समझौते का उद्देश्य पर्यटन विकास और योजना के लिए विपणन और संवर्धन को लेकर िद्पक्षीय सहयोग साथ ही निजी क्षेत्र के हितधारकों को पूर्ण सहयोग करना है।

 

 

6

महामहिम अहमद बिन अब्दुल्ला अल खुलेफी, स्वास्थय मंत्रालय,प्रशासनिक मामले

 

 

श्री संजीव अरोड़ा, कतर में भारत के राजदूत

 

स्वास्थय के क्षेत्र में भारत और कतर के बीच सहयोग समझौता

.

 

इस समझौते का उद्देश्य स्वास्थय के क्षेत्र में सहयोग, पर्यावरण स्वास्थय, औषधि, मेडिकल शिक्षा, प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में सर्वोत्तम सेवा, तकनीक और स्वास्थय के क्षेत्र में शोध करना। साथ ही विशेषज्ञ डॉक्टरों औप वैज्ञानिकों को एक दूसरे देशों के लिए सहयोग करना।

 

 

7

श्री फालेह बिन मुबारक अल हाजरी, निदेशक, संसेकृति व कला विभाग, खेल व संस्कृति मंत्रालय

 

श्री संजीव अरोड़ा, कतर में भारत के राजदूत

 

युवा और खेल के क्षेत्र में भारत और कतर के बीच पहला कार्यकारी कार्यक्रम का समझौता।

 

 

वर्तमान समझौते को आगे बढ़ाते हुए युवा और खेल के क्षेत्र में पहले कार्यकारी कार्यक्रम के माध्यम से खेल गतिविधियों में सहयोग। साथ ही खिलाड़ियों के लिए प्रशिक्षण कैंप लगाना। नेताओं और अधिकारियों को एक दूसरे के देश में भ्रमण का कार्यक्रम।