प्रधानमंत्री मोदी ने मुंबई में मेक इन इंडिया वीक के मौके पर स्वीडन, फिनलैंड और पोलैंड के प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय वार्ता की
पीएम मोदी ने रक्षा, इलेक्ट्रॉनिक सामान, चिकित्सा उपकरणों के क्षेत्र में साझेदारियां बनाने करने के लिए स्वीडिश कंपनियों को आमंत्रित किया
प्रधानमंत्री मोदी ने इंजीनियरिंग, विद्युत संयंत्रों, जैव प्रौद्योगिकी और नवाचार में सक्रिय भागीदारी के लिए फिनलैंड को आमंत्रित किया
पीएम मोदी और फ़िनलैंड के पीएम ने टेक्नोलॉजी के माध्यम से चेन्नई में ट्रीविट्रोन हेल्थकेयर की अत्याधुनिक विनिर्माण इकाई का उद्घाटन किया
#मेकइनइंडिया: पीएम मोदी और पोलैंड के प्रधानमंत्री ने खाद्य प्रसंस्करण, स्वच्छ ऊर्जा और परिवहन क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा की

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने मुंबई में आज मेक इन इंडिया सेंटर प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद स्‍वीडन एवं फिनलैंड के प्रधानमंत्रियों एवं पोलैंड के उपप्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय वार्ताएं कीं।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने स्‍वीडन के प्रधानमंत्री श्री स्‍टीफन लॉफवेन के साथ अपनी बातचीत में मेक इन इंडिया पहल के तहत एक उल्लेखनीय भागीदार के रूप में स्‍वीडन की सराहना की। उन्‍होंने प्रतिरक्षा, इलेक्‍ट्रोनिक वस्‍तुएं, चिकित्‍सा उपकरण आदि क्षेत्रों में साझेदारी के लिए स्‍वीडन की कंपनियों को आमंत्रित किया।

फिनलैंड के प्रधानमंत्री श्री जुहा सिपिला के साथ अपनी बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने इंजीनियरिंग, बिजली संयंत्रों, बायोटेक एवं अन्‍वेषण में फिनलैंड की सक्रिय भागीदारी के लिए आमंत्रित किया। प्रौद्योगिकी का बेहतर इस्‍तेमाल करते हुए दोनों प्रधानमंत्रियों ने चेन्‍नई में ट्रिविट्रोन हेल्‍थ केयर की अत्‍याधुनिक मैन्‍युफैक्‍चरिंग इकाई का टेली-उद्घाटन किया।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने पोलैंड के उपप्रधानमंत्री डॉ. पियोट्र ग्लिंस्‍की के साथ अपनी द्विपक्षीय बातचीत के दौरान अपने गृह राज्‍य गुजरात के साथ पोलैंड के लम्‍बे साहचर्य को याद किया। श्री मोदी ने खाद्य परिशोधन, स्‍वच्‍छ ऊर्जा एवं परिवहन क्षेत्रों में सहयोग के क्षेत्रों पर चर्चा की।