प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। यहां उन्होंने जनता दर्शनकार्यक्रम के तहत शहर के विभिन्न चौक चौराहों की यात्रा की। प्रधानमंत्री की इस यात्रा के दौरान भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी।  उन्होंने इसे यादगार पल बताते हुए लिखा, ‘’यहां होना हमेशा खास होता है।  समर्थन जताने के लिए लोगों का आभार।’’ प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अपनी काशी यात्रा की शुरुआत बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से की। यहां उन्होंने पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर श्रद्धा पुष्प अर्पित किए।

 

 

प्रधानमंत्री की यात्रा जैसे-जैसे आगे बढ़ी, लोगों की भीड़ बढ़ती गई। प्रधानमंत्री मोदी ने भी खुली गाड़ी में सवार होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। रविदास चौक, ज्ञानवापी, लंका, सोनारपुरा, मदनपुरा, अस्सी, चौक, शिवाला होते हुए श्री मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने विशेश्वरगंज स्थित काशी के कोतवाल काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन किए।