जापान के महामहिम विदेश मंत्री श्री फोमियो किशिडा ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की।
प्रधानमंत्री मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री श्री शिंजो अबे के साथ अपनी घनिष्ठ निजी दोस्ती का जिक्र करते हुए कहा कि भारत-जापान संबंध उनके दिल के बेहद करीब है और वो इस संबंध को अत्यधिक महत्व देते हैं। उन्होंने जापान में हुए हाल के चुनावों में प्रधानमंत्री शिंजो अबे को मिली जीत के लिए उन्हें बधाई दी। प्रधानमंत्री ने सितंबर 2014 में हुई अपनी सफल जापान यात्रा और नवंबर 2014 में ब्रिस्बेन में हुई जी-20 समिट के अवसर पर प्रधानमंत्री शिंजो अबे के साथ अपनी बैठक का स्मरण किया और कहा कि वो आने वाले वर्षों में द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक मजबूत करने के इच्छुक हैं।
भारत में बढ़ती कारोबारी संभावनाओं और भारत में जापानी कारोबारी परिचालन की बढ़ती संख्या का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जापान के साथ अर्थिक सहयोग बढ़ाने के लिए उनका पूरा सहयोग है। उन्होंने जापान के साथ संबंधों के महत्व के प्रतीक के रूप में "जापान प्लस" प्रणाली की सफल शुरुआत का उल्लेख भी किया। इस प्रणाली का उद्देश्य भारत में जापानी कारोबार को बढ़ावा देना है। उन्होंने अपनी जापान यात्रा के बाद द्विपक्षीय सहयोग के प्रमुख क्षेत्रों में हुई प्रगति का भी स्वागत किया।