"Shri Narendra Modi addresses rallies in Uttar Pradesh"
"UPA is going and NDA will form the government. This was ensured by those who voted. Now you have to vote for a stable Govt: Shri Modi in UP"
"Be it the earth, the seas and the skies, the Congress has left nothing in corruption. They made a Scam India: Shri Modi"
"Divide and rule is the way Congress does their politics while we say let’s unite and do development: Shri Modi"
"SP and BSP. What is their work? Support Congress in Delhi but come to Lucknow and sing a different tune. They are 1: Shri Modi in Uttar Pradesh"
"They are fighting for the chair while I am fighting for your happiness: Shri Modi in UP"
"For years I never heard Madam Sonia remember Almighty in a rally but now things are so bad she is remembering Almighty: Shri Modi in Uttar Pradesh"

Watch : Shri Narendra Modi addressing a Public Meeting in Khalilabad, Uttar Pradesh

श्री नरेन्द्र मोदी ने 2 मई की दोपहर को उत्तर प्रदेश में कई विशाल जनसभाएं संबोधित करते हुए देश के पूर्वी भाग को विकसित करने और इसे पश्चिमी भाग के साथ बराबरी पर लाने के अपने लक्ष्य के बारे में बताया। श्री मोदी ने कांग्रेस के दोहरेपन को उजागर करते हुए कहा कि कांग्रेस को सिर्फ कुर्सी की चिंता रहती है। श्री मोदी ने लोगों से भाजपा को वोट देने और ऐसी सरकार बनाने का आग्रह किया जो लोगों की खुशी को लेकर चिंतित हो। श्री मोदी ने उत्तर प्रदेश के खलीलाबाद, बस्तीं, गोंडा और बलरामपुर में रैलियां संबोधित कीं।

कांग्रेस के घोषणापत्र को ‘धोखापत्र’ करार देते हुए श्री मोदी ने बताया कि किस तरह विगत में उसके घोषणापत्र में किये गये वादे कभी पूरे पूरे नहीं हुए और बार-बार घोषणापत्रों में उन्हें दोहराया गया। उन्होंने बताया कि किस तरह कांग्रेस उसकी सक्षमता के बारे में पूछे गये हर सवाल को ‘धर्मनिरपेक्षता’ की आढ़ लेकर टालती रही है। श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस अपनी गलतियों को छुपाने और जनता को भ्रमित करने के लिए धर्मनिरपेक्षता का चोला ओढ़ लेती है ताकि वह कुर्सी हथिया सके। इसके उलट भाजपा का एक मात्र लक्ष्य लोगों की तरक्की और देश का विकास है। श्री मोदी ने कहा, “कांग्रेस कुर्सी के लिए लड़ रही है जबकि मैं आपकी खुशी के लिए लड़ रहा हूं।”

श्री मोदी ने देश में व्याप्त व्यापक भ्रष्टा्चार का जिक्र भी किया और बताया कि किस तरह कांग्रेस के निर्लज्जशतापूर्ण कई घोटालों में शामिल होने से देश का उपनाम ‘Scam India’ (घोटाले का भारत) पड़ गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राजनीति ‘बांटो और राज करो’ के बारे में है जबकि भाजपा की सोच लोगों को जोड़ने और विकास सुनिश्चित करने के बारे में है। कांग्रेस के ‘Scam India’ (घोटाले का भारत) के उलट भाजपा के ‘कुशल भारत’ के सपने का जिक्र करते हुए श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस की प्राथमिकता ‘Divide India’ (विभाजित भारत) है जबकि उनके लिए ‘डिजिटल भारत’ बनाना महत्व’पूर्ण है।

सबका- सपा, बसपा और कांग्रेस के दोहरेपन का खुलासा करते हुए श्री मोदी ने कहा कि ये यूपी में एक दूसरे के विरुद्ध लड़ने का दिखावा करते हैं जबकि हकीकत यह है कि वे दिल्लीस में एक दूसरे की मदद करते हैं। श्री मोदी ने लोगों से अब इस तरह की चाल में न फंसने की अपील की। श्री मोदी ने कहा, “सपा और बसपा। उनका काम क्याक है? दिल्ली में कांग्रेस का समर्थन करना और लखनऊ में आकर दूसरा राग सुनाना। वे एक हैं।” उन्होंने बताया कि किस तरह पिता-पुत्र (श्री मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव) तथा चाचा-भतीजा (शिवपाल यादव और अखिलेश यादव) की सरकार ने राज्य को बरबाद कर दिया है।

श्री मोदी ने देश के पूर्वी भाग को विकसित करने और इसे भी पश्चिमी भाग की तरह समृद्ध बनाने के अपने विजन की चर्चा भी की। श्री मोदी ने युवाओं के लिए कौशल विकास, कृषि में प्रौद्योगिकी के इस्ते माल के जरिये किसानों का सशक्तिकरण, नियमित बिजली और स्वच्छता सेवाएं मुहैया कराने और राज्य में ठप पड़े चीनी कारखानों को मदद करने पर भी जोर दिया। उन्होंने एक मानक विधि से किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करने को भाजपा के फोकस का ब्यौरा भी दिया।

श्री मोदी ने बस्ती् में भाषण देते हुए अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि वह इस क्षेत्र में प्रचार अभियान में व्यस्त थे उसी समय उन्हें गुजरात के मुख्यमंत्री की जिम्मेंदारी सौंपी गयी।

श्री मोदी ने देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था की सराहना की जिसमें उन जैसा एक चाय बेचने वाला भी प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बन सकता है।

उन्होंने कहा कि देश भ्रष्टाचार से छुटकारा पा सकता है। श्री मोदी भ्रष्टाचार और गलत नीतियों के प्रति अपने मजबूत इरादे का जिक्र किया और बताया कि किस तरह उनके गुजरात का मुख्यमंत्री होने के बावजूद उनकी मां वोट डालने के लिए एक ऑटो रिक्शा में गयीं।

केंद्र में एनडीए के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए लोगों से समर्थन देने की अपील करते हुए श्री मोदी ने उनसे यूपी की सभी 80 सीटों पर कमल चुनकर भेजने की अपील की और उन्हें एक मजबूत और स्थायी सरकार का आश्वासन दिया। उन्होने लोगों से भाजपा को वोट देने और देश की सेवा के लिए एक सेवक चुनने की अपील की।

 Watch : Shri Narendra Modi addressing "Bharat Vijay" rally in Basti, Uttar Pradesh