Watch : Shri Narendra Modi addressing “Bharat Vijay” rally in Hardoi, Uttar Pradesh
श्री नरेन्द्र मोदी ने 21 अप्रैल की सुबह उत्तर प्रदेश में हरदोई, एटा, फिरोजाबाद और मथुरा में रैलियों को संबोधित किया और सबका- सपा, बसपा और कांग्रेस के कुशासन के अंत का आह्वान किया। उत्तर प्रदेश में मौजूदा सरकार द्वारा की जा रही आघातकारी राजनीति की ओर इशारा करते हुए श्री मोदी ने लोगों से इसे सत्तां से बाहर निकालने का आग्रह किया और देश तथा राज्यो में कानून व्यवस्थाा बहाल करने की दृष्टि से ‘अपराध मुक्त राजनीति’ के अपने संकल्प का जिक्र किया।
श्री मोदी ने बताया कि किस तरह जनता 2014 के चुनावों में वोट की चोट से ‘सबका’ के अहंकार को सजा देगी। श्री मोदी ने इन पार्टियों के अहंकार की चर्चा करते हुए कहा कि ये दल श्री मोदी के शुरुआती दिनों में चाय बेचने और गरीबी में किये गये संघर्ष का किस तरह मजाक उड़ाते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें उनके अतीत और इस बात पर गर्व है कि उन्होंने सिर्फ चाय बेची, देश नहीं (केंद्र सरकार की विनाशकारी राजनीति की ओर इशारा करते हुए)। श्री मोदी ने कहा, ‘‘मुझे इस बात का तनिक भी दुख नहीं है कि मैं एक पिछड़े समुदाय और एक गरीब परिवार में पैदा हुआ। लेकिन हां, मुझे उस समय दुख होता है जब कांग्रेस, सपा और बसपा के नेता गरीब परिवार का मजाक उड़ाते हैं। जो भाषा वे इस्ते माल करते हैं वह नरेन्द्र मोदी के बारे में नहीं है। यह सिर्फ उनकी दमनकारी मानसिकता की द्योतक है। जो मेरी गरीबी का मजाक उड़ाते हैं मैं उन्हें बताना चाहता हूं- हां मैने चाय बेची, लेकिन कभी देश नहीं बेचा और मुझे इस बात का गर्व है।’’
Watch : Shri Narendra Modi addressing a Public Meeting in Etah, Uttar Pradesh
श्री मोदी ने कांग्रेस में संवेदनाओं के अभाव की आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस के लिए गरीबी एक पर्यटन का मौका है जो उनके द्वारा कैमरामेन के साथ गरीबों के घर जाने और फोटो खिंचवाने से जाहिर होती है। उन्होंने गरीबी में बिताये हुए अपने बचपन को याद किया और कहा कि उनके इस कड़वे अनुभवों ने गरीबों की सेवा करने के उनके संकल्प को और मजबूत किया है।
कांग्रेस नेताओं के बयान कि, ‘मोदी लहर नहीं, सिर्फ जहर फैलाया जा रहा है’, का कड़ा जवाब देते हुए श्री मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने देश के साथ धोखा किया है और जो विभाजनकारी तथा विनाशकारी राजनीति में लिप्त हैं उन सभी के लिए वह जहर साबित होंगे।
श्री मोदी ने साफ कहा कि यूपी की बरबादी ‘बाप-बेटे’ (मुलायम और अखिलेश की ओर इशारा) और बहनजी(मायावती) के बीच राजनीति के खेल से हुई है जिसमें इन पार्टियों ने बारी बारी से राज्य पर शासन करने और लोगों के कल्यांण पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय दूसरों को सजा देने का काम किया। उन्होंनें उत्तार प्रदेश में कानून व्यवस्था के अभाव पर गहरी चिंता प्रकट की जहां लगभग प्रत्येक व्यक्ति के पास उसकी व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए हथियार हैं। यूपी के लोगों को आश्वरस्ति करते हुए कि इस तरह की अव्य्वस्था ज्याादा दिन नहीं चलेगी, श्री मोदी ने कहा कि 16 मई को चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद एक समिति गठित की जायेगी जो दागी पृष्ठ भूमि के सभी नेताओं की छानबीन करेगी और इनके मामलों का त्वरित निपटारा किया जायेगा ताकि ‘अपराध मुक्त राजनीति’ सुनिश्चित की जा सके। श्री मोदी ने कहा, ‘‘भले यह भाजपा, एनडीए या किसी अन्य पार्टी से हों, किसी को नहीं बख्शा जायेगा। जिन लोगों ने अपराध किया है, उन्हें सजा दी जायेगी। हम अपराधियों से मुक्त। संसद चाहते हैं। अपराधी जेल में होंगे और जब दुबारा चुनाव होंगे तो स्वच्छ छवि के उम्मीदवार जीतकर आयेंगे’’ यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के नेतृत्व् में राज्य में सुशासन और स्वच्छ राजनीति को याद करते हुए श्री मोदी ने लोगों से भाजपा को समर्थन देने तथा विकास की परंपरा को जारी रखने की अपील की।
फिरोजाबाद में श्री मोदी ने राज्य में किसानों की दयनीय स्थिति की चर्चा की और बताया कि गुजरात ने पूरे राज्य में पाइपलाइन बिछाकर किस तरह जल संकट का समाधान किया है और हजारों गांवों के लिए पानी सुनिश्चित किया है। उन्होंने इस क्षेत्र में लघु उद्योगों की व्यापक संभावनाओं का जिक्र भी किया लेकिन इस बात पर खेद प्रकट किया कि किस तरह केंद्र सरकार द्वारा चीन के उद्योगों को बढ़ावा देने से यहां लघु उद्योग तबाह हुए हैं। फिरोजाबाद में कांच उद्योग की संभावनाओं को उजागर करते हुए श्री मोदी ने इस क्षेत्र में बेहतर कार्य सु विधाओं की जरूरत पर बल दिया और एक ऐसे शैक्षिक संस्थान की स्थापना का सुझाव दिया जहां युवाओं को इस क्षेत्र में काम करने के लिए प्रशिक्षित किया जा सके। फिरोजाबाद में मतदान केंद्रों पर अपनाये जा रहे अनुचित तरीकों के बारे में श्री मोदी ने चुनाव आयोग से निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने का आग्रह किया।
Watch : Shri Narendra Modi addressing “Bharat Vijay” rally in Mathura, Uttar Pradesh
श्री मोदी ने मथुरा और वृंदावन में पर्यटन की अपार संभावनाओं का जिक्र किया और आश्वस्तं किया कि भाजपा के शासन में इस क्षेत्र के आध्या्त्मिक महत्व को दुनिया में अधिक प्रभावी ढंग से रखा जायेगा। श्री मोदी ने कहा कि इससे न सिर्फ इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि आजीविका के साधनों को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने यमुना के प्रदूषित जल को भी निर्मल बनाने की जरूरत पर बल दिया और बताया कि किस तरह गुजरात में साबरमती रिवरफ्रंट विकास परियोजना से साबरमती नदी की सूरत बदल गयी है। श्री मोदी ने कहा, ‘‘यमुना के बिना भगवान कृष्ण की चर्चा अधूरी है। लेकिन देखिये उन्होंने यमुना की क्या हालत कर दी है। यह एक अपमान है।’’
श्री मोदी ने मथुरा से भाजपा की उम्मीदवार श्रीमती हेमा मालिनी द्वारा फिल्म उद्योग के जरिये भगवान कृष्णी की संस्कृति को लोकप्रिय बनाने के प्रयासों की सराहना भी की। श्री मोदी ने कहा, ‘‘दुनिया भगवान कृष्ण के बारे में जानना चाहती है। विश्व विद्यालय भी भगवान कृष्ण‘ पर अनुसंधान कर रहे हैं। मैं हेमाजी को बधाई देना चाहता हूं कि लोकप्रिय संस्कृति के माध्यम से भगवान कृष्ण दुनियाभर में लोकप्रिय हो गये हैं।’’
श्री मोदी ने लोगों का ध्यान कांग्रेस की विनाशकारी राजनीति की ओर भी दिलाया- जिसने अपने झूठे वादों और भ्रामक दावों के जरिये देश को बरबाद किया है और एक मजबूत तथा स्थान सरकार की जरूरत पर बल दिया। युवाओं से उनके जीवन में बदलाव के लिए मतदान करने का आग्रह करते हुए श्री मोदी ने उनसे भाजपा को वोट देने और सेवक को राष्ट्र सेवा के लिए एक अवसर देने की अपील की।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कल्याण सिंह और राजवीर सिंह एटा में रैली में उपस्थित थे जबकि सतपाल महाराज फिरोजाबाद रैली में मौजूद रहे।
Watch : Shri Narendra Modi addressing a massive rally in Firozabad, Uttar Pradesh