श्री नरेन्द्र मोदी ने 24 अप्रैल की शाम को गुजरात के वड़ोदरा में एक विशाल जनसभा संबोधित की और भाजपा के सुशासन और विकास पर फोकस का समर्थन करने के लिए लोगों से जोरदार अपील की। विगत दशक में गुजरात में हुए अच्छे कार्यों और भाजपा की छवि खराब करने के कांग्रेस के दुष्प्रिचार की पोल खोलते हुए श्री मोदी ने लोगों से उसे सत्तात से बाहर निकालकर उसके कुशासन को खत्म करने की अपील की।
कांग्रेस की उसके कृत्यों की जवाबदेही न स्वीकारने की चर्चा करते हुए श्री मोदी ने बताया कि यूपीए ने उनकी सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार और कुशासन के आरोपों का कभी जवाब नहीं दिया है। उन्होंने बताया कि भाजपा ने पिछले चुनावों में गुजरात में अपने कार्यों का विवरण दिया है और श्री मोदी के मुताबिक भाजपा की जीत में इसकी अहम भूमिका रही।
कांग्रेस द्वारा गुजरात में भाजपा सरकार के विकास कार्यों को बदनाम करने के कांग्रेसी दुष्प्रचार की पोल खोलते हुए श्री मोदी ने मानव विकास के विभिन्न सूचकांकों पर राज्य में हुए सुधार का ब्यौरा दिया। श्री मोदी ने प्रसिद् संगठनों की विभिन्न रिपोर्ट और आंकड़ों का उल्लेख किया और राज्य में कुपोषण तथा कर्ज के कांग्रेस के आरोपों को खारिज किया । श्री मोदी ने कहा, “आप गुजरात में कुपोषण के बारे में दुष्प्रचार करते हैं। अगर किसी राज्या ने कुपोषण को नियंत्रित करने के लिए विभिन्न उपाय किये हैं, तो वह गुजरात है। मैडम कृपया भूखे बच्चों से वोट मांगना बंद कीजिए।” श्री मोदी ने गुजरात की कामयाबी की गाथा सुनाते हुए आंकड़ों का उल्लेखकर बताया कि राज्य ने पिछले दस साल में बच्चों के स्कूल छोड़ने की दर को घटाकर काफी कम कर दिया है।
कांग्रेस की गरीबी की आधारहीन इंडेक्सन तैयार करने के लिए आलोचना करते हुए श्री मोदी ने बताया कि केंद्र सरकार के तथ्यहीन आंकड़ों ने देश में तमाम लोगों को बीपीएल श्रेणी में रख दिया है। उन्होंने कहा कि गुजरात सरकार ने गरीबी निवारण कार्यक्रमों के लिए धन आवंटित किया और बहुत से परिवार गरीबी के कुचक्र से बाहर आ गये हैं।
श्री मोदी ने जन सभा का ध्यान कांग्रेस के झूठे वादों और भ्रामक दावों की खींचते हुए बताया कि किस तरह कांग्रेस के हाल के घोषणापत्र में ज्यादातर वही बातें दोहरायी गयी हैं जो उसके पिछले घोषणापत्र में थीं। श्री मोदी ने कहा कि युवाओं को रोजगार देने की बात हो या गरीबी निवारण की कांग्रेस राष्ट्रीय चिंता के मुद्दों पर बुरी तरह असफल रही है। उन्होंने गरीबों की अनदेखी करने की कांग्रेस की रीति की निंदा की और बताया कि किस तरह गरीबी में गुजरे उनके बचपन से उनकी गरीबों की सेवा करने की प्रतिबद्धता बनी है।
श्री मोदी ने कहा कि अब तक जैसा मतदान रहा है उससे न सिर्फ कांग्रेस का सत्ताम से बाहर निकलना सुनिश्चित होगा बल्कि केंद्र में स्थिर और मजबूत सरकार बनाने की दिशा में सक्रिय कदम साबित होगा। उन्होंने वड़ोदरा की जनता द्वारा दिखाये गये समर्थन पर आभार प्रकट किया और कहा भाजपा के समर्थन की यह सुनामी कांग्रेस/ यूपीए और उसके सहयोगियों को बहा ले जायेगी।
Picture Courtesy: Russi Modi