"Narendra Modi campaigns in Chandigarh"
"Narendra Modi appeals to the voters to elect Kirron Kher and reject the corrupt Congress"
"UPA has become a burden for the nation and the people of India have understood that: Narendra Modi"

 

श्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार 29 मार्च 2014 की शाम को चंडीगढ़ में एक विशाल जनसभा संबोधित की। श्री मोदी ने चंडीगढ़ के मतदाताओं से श्रीमती किरण खेर को अपना सांसद चुनने और कांग्रेस के भ्रष्ट तरीकों, जो कि पूर्व मंत्री श्री पवन कुमार बंसल को टिकट मिलने के बाद उजागर हो चुके हैं, को मात देने की जोरदार अपील की। श्री मोदी ने कहा, “चंडीगढ़ को विकास की किरण चाहिए, ना कि भ्रष्टाचार का पवन।” देश की मनस्थिति के बारे में श्री मोदी ने कहा कि देश का मत बिल्कु्ल साफ है, देश को समझ आ गया है कि यूपीए बहुत बड़ा बोझ बन गया है।

श्री मोदी ने 1990 के दशक में पार्टी की सेवा करते हुए चंडीगढ़ में बिताये कई वर्षों को याद करते हुए कहा कि चंडीगढ़ आना बिल्कुल अपने घर वापस आने की तरह है। पूर्व-सैनिकों से जुड़े मुद्दे उठाते हुए उन्होंने सैनिकों के लिए ‘वन रैंक, वन पेंशन’ के मुद्दे पर राजनीति करने के लिए कांग्रेस को आढ़े हाथ लिया। श्री मोदी ने भारत के युवाओं को शानदार भविष्य देने के लिए सुशासन के महत्व पर बल दिया। उन्होंने गुजरात के उनके अनुभव से उदाहरण देते हुए बताया कि भ्रष्टाचार पर काबू पाने में प्रौद्योगिकी अहम भूमिका निभा सकती है।

श्री पवन कुमार बंसल को टिकिट दिये जाने को लेकर यूपीए को आढ़े हाथ लेते हुए श्री मोदी ने सवाल किया कि उन्हें मंत्रालय से क्यों हटाया गया और यदि उन्हें हटाया गया था तो उनको टिकिट क्यों दिया गया? श्री मोदी ने कहा, “भ्रष्टाचार कांग्रेस का अंग है और भारत को भ्रष्टांचार मुक्त करने के लिए कांग्रेस मुक्तं भारत जरूरी है।”

श्री मोदी ने कहा कि एनडीए को सत्ता में आने से रोकने के लिए निहित स्वार्थी गुटों ने हाथ मिला लिये हैं और कांग्रेस को आश्चर्य हो रहा है कि एक साधारण पृष्ठभूमि का चाय बेचने वाला उनकी सत्ताै को चुनौती कैसे दे सकता है।

इस मौके पर पंजाब के उपमुख्यमंत्री श्री सुखबीर सिंह बाल मौजूद थे। इसके अलावा श्रीमती किरण खेर, श्री सत्य्पाल जैन, श्रीमती आरती मेहरा सहित कई अन्य् व्यक्ति भी इस अवसर पर मौजूद थे।