श्री नरेन्द्र मोदी ने 30 अप्रैल की सुबह गुजरात में अहमदाबाद के रानिप में एक स्कूल अपना वोट डाला।
श्री मोदी ने इस मौके पर चुनाव को लोकतं त्र का सबसे बड़ा पर्व करार दिया और लोगों से बड़ी तादाद में मतदान करने की अपील की। उन्होंने प्रचार अभियान के दौरान गुजरात की जनता के समर्थन के लिए धन्यवाद प्रकट किया और कहा, “मैं गुजरात के लोगों को बधाई देता हूं। प्रचार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ है। चुनाव लोकतंत्र के उत्सव हैं। प्रत्येक व्यक्ति को लोकतंत्र के इस पर्व में शामिल होना चाहिए तथा इसे मजबूत करना चाहिए।”
श्री मोदी ने कहा कि 16 मई को चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद कांग्रेस का सफाया होना निश्चित है। श्री मोदी ने कहा, “मैं कह सकता हूं कि मां-बेटे की सरकार जा रही है। कांग्रेस जिस तरह से तीसरे मोर्चा के साथ गठबंधन के बयान दे रही है, उससे साबित होता है कि उसने हार कबूल ली है। 16 मई को संदेश स्पहष्ट, होगा। भाजपा के नेतृत्वन में मजबूत सरकार बनेगी। इसमें कोई संदेह नहीं है।”
उन्होंने लोगों से कांग्रेस के कुशासन को याद रखने और बेहतर भविष्य के लिए उन्हें सत्ता से बाहर करने का आग्रह किया। उन्होंने भारत की जनता में अपना विश्वाैस प्रकट किया और भारत के बेहतर भविष्य के लिए वोट देने की अपील की। श्री मोदी ने कहा, “यह उम्मीद का चुनाव है। यह नया भरोसा लेकर आ रहा है। ये चुनाव देश को नयी ताकत देंगे।”
श्री मोदी ने गुजरात की जनता से क्षमा मांगते हुए कहा कि उन्होंने यहां सिर्फ 18 घंटे प्रचार किया। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि गुजरात की जनता ने प्रचार खुद अपने हाथों में लिया और इसके लिए उन्होंने जनता को बधाई भी दी।