श्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात से विदा लेने और प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के लिए दिल्‍ली रवाना होने पहले परोपकार का एक नया उदाहरण पेश किया। दिल्‍ली रवाना होने से पूर्व श्री मोदी ने राज्‍य सरकार में तैनात चपरासी और ड्राइवरों की बेटियों के पालन-पोषण और कल्‍याण के लिए अपनी व्‍यक्तिगत बचत में से 21 लाख रुपये दान किया। इस धनराशि से एक निधि बनायी जायेगी और इसके प्रबंधन के लिए मुख्‍यमंत्री तथा मुख्‍य सचिव के अधीन एक फाउंडेशन बनाया जायेगा। श्री मोदी हमेशा ही बालिका शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्‍पर रहे हैं और इसी दिशा में उन्‍होंने गुजरात में कन्‍या कलावाणी अभियान शुरू किया है। श्री मोदी को भेंट किये गये उपहारों की नीलामी से प्राप्‍त धनराशि कन्‍या कलावाणी फंड के लिए दान दे दी गयी।