एनडीए के प्रधानमंत्री पद के उम्मीधदवार श्री नरेन्द्र मोदी ने 24 अप्रैल की दोपहर को उत्तार प्रदेश में वाराणसी लोक सभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
इस अवसर पर विचार व्येक्ती करते हुए श्री मोदी ने वाराणसी की जनता के समर्थन की सराहना की और आभार जताया। जनता का धन्यशवाद प्रकट करते हुए श्री मोदी ने मां गंगा और पवित्र वाराणसी नगरी के प्रति श्रृद्धा प्रकट की। श्री मोदी ने कहा, “मैं इस असीम प्रेम के लिए काशी की जनता का आभारी हूं। मैं इस धरती और संस्कृरति को नमन करता हूं। मैं नहीं समझता कि मुझे किसी ने यहां भेजा है और न ही मैं यहां आया हूं। जैसे एक बच्चाी अपनी मां की गोद में जाता है, वैसे ही मैं गंगा मैया के पास आया हूं।”
अपने बचपन को याद करते हुए श्री मोदी ने बताया कि किस तरह वडनगर में उनका जन्मय हुआ, वड़ोदरा में संगठन कार्यकर्ता के तौर पर सेवा की और अब इस पवित्र धरती की सेवा करने के लिए वह बनारस आये हैं। श्री मोदी ने कहा, “मैं इस भूमि की सेवा करना चाहता हूं। मैं यहां बुनकरों की सेवा करना चाहता हूं। मेरी कामना है कि काशी आध्यारत्मिक राजधानी के रूप में उभरे।”
श्री मोदी ने ब्रांडिंग और प्रौद्योगिकी उन्नायन के जरिये इस क्षेत्र में बुनकर समुदाय को सशक्तर बनाने के संबंध अपना विजन भी लोगों के सामने रखा।
नामांकन दाखिल करने से पहले श्री मोदी ने सरदार वल्ल भभाई पटेल, डा. बाबा साहब अम्बेरडकर और पंडित मदन मोहन मालवीय की विभिन्नभ स्थारनों पर प्रतिमाओं पर श्रृद्धा सुमन अर्पित किये। श्री मोदी ने एक रोड शो का आयोजन भी किया जिसमें भारी तादाद में भाजपा समर्थक और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठत नेता भी मौजूद थे।