"Narendra Modi meets delegation from leading chemical company BASF"

गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से आज जर्मनी की मल्टीनेशनल केमिकल्स इंडस्ट्रीज BASF के चेयरमेन डॉ. कुर्त बोक ने उनकी कम्पनी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ मुलाकात की।

BASF विश्व की सबसे बड़ी रासायनिक उत्पादों की कम्पनियों में से एक है। और गुजरात के दहेज में PCPIR में 1000 करोड़ का निवेश कर के कम्पनी ने ग्रीन फील्ड केमिकल्स इन्डस्ट्रियल प्रोजेक्ट स्थापित किया है।

उन्होंने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि इसका वाणिज्यिक उत्पादन काफी तेजी से समय पर प्रारम्भ हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि गुजरात में केमिकल्स और पेट्रो केमिकल्स सेक्टर में एन्वायरमेंट टेक्नोलॉजी श्री मोदी के दिशानिर्देश से उन्होंने अपनाई है।