प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वड़ोदरा लोक सभा सीट से इस्तीफा दे दिया है। वह वाराणसी से सांसद बने रहेंगे। श्री मोदी वाराणसी और वड़ोदरा दोनों संसदीय क्षेत्रों से निर्वाचित हुए थे। उन्होंने वड़ोदरा से सांसद के तौर पर अपना त्यागपत्र आज लोक सभा अध्यक्ष को भेजा।
प्रधानमंत्री ने लोगों के प्रेम के लिए उनका धन्यवाद किया जिसकी वजह से उन्हें ऐतिहासिक जीत हासिल हुई। उन्होंने वड़ोदरा की जनता को आश्वस्त किया कि वह वड़ोदरा के तीव्र विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। श्री मोदी ने कहा कि वाराणसी लोक सभा सीट से प्रतिनिधित्व करते हुए वह गंगा की सेवा करने और वाराणसी के विकास के लिए कार्य करने की आशा करते हैं।
श्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट किया:
Resigned from Vadodara LS seat. Due to people's affection got elected by historic margin. Will always remain grateful to people of Vadodara. — Narendra Modi (@narendramodi) May 29, 2014
I assure people of Vadodara I will leave no stone unturned in ensuring that Vadodara's development scales newer heights in the years to come — Narendra Modi (@narendramodi) May 29, 2014
I will represent Varanasi in Lok Sabha & I look forward to this wonderful opportunity to serve Ganga Maa & work for Varanasi’s development. — Narendra Modi (@narendramodi) May 29, 2014