संरचनात्मक चुनौतियों से निपटने के लिए मिशन मोड में एनडीए सरकार
प्रधानमंत्री मोदी की जन-धन योजना से भारतीय समाज के सभी वर्गों को वित्तीय सेवाओं का लाभ मिला #JanDhanYojana
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से गरीबों और वंचितों के लिए सार्वभौमिक सामाजिक सुरक्षा प्रणाली #PMSBY
एनडीए सरकार की बीमा योजना एमएसएमई को पूंजी उपलब्ध कराने में मददगार, उद्यमशीलता को प्रोत्साहन मिला #MUDRA
प्रधानमंत्री मोदी का ‘मेक इन इंडिया’ अभियान अपने उत्कर्ष पर, भारत में निवेश को जबर्दस्त प्रोत्साहन #MakeInIndia
सरकार के ‘कौशल भारत’ मिशन का लक्ष्य विश्व भर में उद्योग हेतु रोजगारोन्मुख मानव बल तैयार करना #SkillIndia
एनडीए सरकार के ‘डिजिटल भारत’ मिशन का उद्देश्य देश में डिजिटल डिवाइड को कम करना #DigitalIndia
सभी के लिए स्वच्छता: एनडीए सरकार के स्वच्छ भारत मिशन का लक्ष्य 2019 तक भारत को पूर्णतः स्वच्छ बनाना #SwachhBharatAbhiyan
एनडीए सरकार की योजनाओं से ग्रामीण और शहरी भारत को पुनर्जीवित किया जाएगा
देश के गांवों को ‘आदर्श गांव’ बनाने के लिए लोकसभा और राज्यसभा सांसदों ने एक-एक गांव को गोद लिया #SansadAdarshGramYojana
एनडीए सरकार के ‘स्मार्ट सिटी’ मिशन के माध्यम से शहरी सेवाओं की गुणवत्ता और प्रदर्शन को बेहतर किया जाएगा #SmartCities
एनडीए सरकार जल आपूर्ति, सीवरेज, शहरी परिवहन सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं के साथ 500 शहरों और नगरों का निर्माण करेगी #AMRUT
सरकार की पहल योजना से देश में संदिग्ध एलपीजी कनेक्शन को समाप्त करने में सफलता मिली #PAHAL
एनडीए सरकार के #GiveItUp अभियान ने ग्राहकों को एलपीजी सब्सिडी छोड़ने के लिए प्रोत्साहित किया
पिछले साल सत्ता में आने के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार स्वच्छता, स्वास्थ्य और शहरीकरण सहित कई संरचनात्मक चुनौतियों से निपटने के लिए मिशन मोड में काम कर रही है। मिंट ने सरकार द्वारा शुरू किये गए 21 ऐसे मिशन की समीक्षा की है।