"Shri Narendra Modi shared a selfie after casting his vote on 30th April 2014"
"Narendra Modi’s team launched a website early on Wednesday morning that allowed young voters to upload their selfie after voting"
"#SelfieWithModi became the top trend on social media across India & Worldwide in a couple of minutes"
"Narendra Modi has found an innovative way to use the digital platform to encourage people to come together and vote"

एलन डीजेनरस की शानदार ऑस्कर सेल्फी ने सोशल मीडिया पर जमकर धूम मचाई। इसी तरह युवाओं के दिलों की धड़कन और भाजपा के प्रधानमंत्री उम्मी दवार नरेन्द्र मोदी ने 30 अप्रैल 2014 को जब अपना वोट डालकर सेल्फी सोशल मीडिया पर शेयर की तो इसने भी देशभर में धूम मचा दी।

भाजपा के वरिष्ठ नेता एल के आडवाणी के संसदीय क्षेत्र गांधीनगर में मतदान करने के बाद श्री मोदी ने एक सेल्फी ली और इसे अपलोड कर दिया। कुछ ही मिनटों में यह सोशल मीडिया पर छा गयी और हजारों बार लोगों ने इसे रीट्वीट किया। यह श्री नरेन्द्र मोदी का करिश्मा था जिसके जरिये उन्होंने युवाओं को मतदान प्रक्रिया से जोड़ा।

नरेन्द्र मोदी की टीम ने बुधवार सुबह एक वेबसाइट लांच की थी जिस पर युवा मतदाता वोट देने के बाद अपनी सेल्फी अपलोड कर सकते थे। नमो ने खुद ट्वीट करके कहा, “सेल्फी हाजिर है!” आप ‪#SelfieWithModi का इस्ते‪माल कर खुद अपनी सेल्फी शेयर करें और देखें कि क्या होता है https://mosaic.narendramodi.in/

और #SelfieWithModi कुछ ही मिनट में भारत और दुनियाभर में सोशल मीडिया पर शीर्ष ट्रेंड बनकर उभरा।

इस तरह नरेन्द्र मोदी ने एक बार फिर डिजिटल प्लेटफार्म इस्तेमाल कर लोगों को साथ लाने और मजबूत तथा विकसित भारत के लिए वोट देने की मुहिम में शामिल होने को प्रो‍त्साहित किया। श्री मोदी ने युवाओं की नब्ज पहचानने का परिचय भी दिया।

जिस तरह उन्होंने अपने चुनाव प्रचार को संभाला है, भारत को इस बात का भरोसा कर सकता है कि नरेन्द्र मोदी जब प्रधानमंत्री बनेंगे तो हम उन सभी क्षेत्रों में कई नये बदलाव देखेंगे जो फिलहाल सुस्त हैं और जल्द ही एक सकारात्मंक परिवर्तन दस्तक देने वाला है।

कहानियां पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

InnerWW-30042014-Selfie

InnerIN-30042014-Selfie