"Shri Modi attacks Congress led UPA for misuse of CBI"
"CBI is Congress Bureau of Investigation: Shri Modi"
"In front of the youth I tell the Government in Delhi- do not show us the fear of CBI: Shri Modi"
"Do not spread lies to defame Gujarat: Shri Modi"
"Nation has lost faith in the CBI: Shri Modi"
"Rather than spending time on politicization of CBI, spend time in relief work in Uttarakhand, serve those who are suffering: Shri Modi"
"I am not the one to be scared of CBI: Shri Modi"
"You can do anything but by the fear of the CBI we will not deviate from the path of development: Shri Modi"
"I know what turns things will take but we are prepared: Shri Modi"

सीबीआई को गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की चेतावनी

केन्द्र में हमेशा कांग्रेस की सरकार ही नहीं रहने वाली, इसका राजनैतिक हथियार क्यों बन रहे हो?

कांग्रेस शासित केन्द्र सरकार को चेतावनी: गुजरात पर सीबीआई का जुल्म करवाने के बजाए उत्तराखंड के आपदा पीड़ितों की मदद करो

गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज केन्द्र की कांग्रेस शासित सरकार और केन्द्रीय जांच ब्युरो, सीबीआई को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि गुजरात के पुलिस अधिकारियों, मंत्रियों और नेताओं को प्रताड़ित करने, जेल भेजने के षड्यंत्र बन्द किए जाएं

मुख्यमंत्री ने कहा कि सीबीआई का डर मोदी को ना दिखाओ। हम सीबीआई से डरने वाले नहीं हैं और गुजरात के विकास को रोकने के लिए युपीए की कांग्रेस सरकार जिस तरह सीबीआई का कांग्रेस ब्युरो ऑफ इनवेस्टिगेशन बनाकर दुरुपयोग कर रही है जिसे गुजरात बर्दाश्त नहीं करेगा। गुजरात के नौजवानों के भाग्य को तबाह करने नहीं दिया जाएगा। श्री मोदी ने चुनौती देते हुए कहा कि हम आनेवाले दिनों में कांगेस के षड्यंत्रों के खिलाफ पूरी ताकत से लड़ेंगे।

श्री मोदी ने केन्द्र के सीबीआई अधिकारियों को केन्द्र सरकार का राजनैतिक हथियार नहीं बनने की गम्भीर चेतावनी देते हुए कहा कि दिल्ली की वर्तमान कांग्रेस की केन्द्र सरकार स्थायी- यावत् चन्द्र दिवाकरौ- राज करने वाली नहीं है। सीबीआई ने सत्य की खोज करने के बजाए कांग्रेस के झूठ के आधार पर गुजरात के पुलिस अधिकारियों और राज्य के मंत्रियों को जेल भेजने के कांग्रेस के षड्यंत्र हाथ में लिए हैं। इसलिए सीबीआई पर से देश की जनता का भरोसा उठ गया है।

मुख्यमंत्री ने केन्द्र सरकार को गुजरात को तबाह करने, गुजरात की जनता द्वारा लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए जनप्रतिनिधियों की गुजरात सरकार को बदनाम करने, जुल्म करने और सीबीआई का खुद के षड्यंत्रों में राजनैतिक इस्तेमाल करने के बजाए उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा का शिकार बने लोगों की सहायता करने को कहा। आज गांधीनगर में युवाओं की भारी संख्या में मौजूदगी के बीच युवा रोजगार नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात के विकास में युवाओं को भागीदार बनाने के अभियान को केन्द्र सरकार जुल्म करके भी रोक नहीं सकती। उन्होंने केन्द्र सरकार को युवाओं को रोजगार दिए जाने के मामले में स्पर्धा करने की चुनौती दी।