भ्रष्टाचार पर प्रहार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2014 में उन्हें लोगों ने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए वोट दिया था। उन्होंने कहा कि लोगों की इन्हीं अपेक्षाओं को पूरा करने की कोशिश में वो दिलो-जान से जुटे हैं। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि 500 और 1000 के नोटों पर रोक आखिरी नहीं है। ये अभी पूर्णविराम नहीं हैं, बल्कि उनके दिमाग में भ्रष्टाचार और कालेधन को रोकने के लिए आगे कई प्रोजेक्टों पर मंथन चल रहा है।