प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ में ‘पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय’ द्वारा नई तकनीक के शौचालय के इस्तेमाल के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार वरिष्ठ अधिकारियों ने खुद शौचालय के गड्ढों की सफाई की। श्री मोदी ने कहा कि इन नए शौचालयों में से आसानी से कचरे को दूर कर,  दूसरे गड्ढे में डाला जाता है, जहां कुछ महीनों बाद ये कचरा पूरी तरह से डीकम्पोज हो जाता है और किसान को नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम से युक्त उत्तम खाद मिलती है।