"Shri Narendra Modi addresses victory rally in Ahmedabad"
"In a democracy the mandate of the people is important and together we have to work together for the people: Shri Modi in Ahmedabad"
"This mandate is not given to us to make someone feel small. Even those who don't have a single MP, they are as important as others: Shri Modi in Ahmedabad"
"Posts come and go, but this election has laid foundations of Adhunik Bharat: Narendra Modi"
"Development is the only agenda that can save the nation: Shri Modi"
"Let us forget the past. Let us look ahead and make development a mass movement: Shri Modi"
"Desh Chal Pada Hai, Hume Kadam Milana Hai: Shri Modi"
"Last few years were not about pro or anti establishment. There was a vacuum and in that vacuum emerged a ray of hope and trust: Shri Modi"

श्री नरेंद्र मोदी ने अपनी दूसरी विजय रैली में समर्थकों के भारी हजूम को सम्बोधित करते हुए लोगों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की और उन्हें धन्यवाद दिया। 2014 के लोकसभा चुनावों में एनडीए को मिली ऐतिहासिक जीत के कुछ घंटों बाद 16 मई की शाम को अहमदाबाद के लोगों को सम्बोधित करते हुए श्री नरेंद्र मोदी ने भरोसा दिया की वो देश की शांति और प्रगति के लिए समर्पण तथा प्रतिबद्धता के साथ काम करेंगे।

श्री मोदी ने खासतौर से अहमदाबाद के लोगों को धन्यवाद दिया क्योंकि यहां एक भी रैली न कर पाने के बावजूद लोगों ने उन पर अपना भरोसा जताया। उन्होंने समर्थन देने और आशीर्वाद की वर्षा करने के लिए देशवासियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि ये एक ऐतिहासिक जीत है क्योंकि ऐसा पहली बार हुआ है कि कांग्रेस के अलावा किसी पार्टी को अपने बल पर पूर्ण बहुमत मिला है।

Shri Narendra Modi addresses victory rally in Ahmedabad

श्री मोदी ने बताया कि ऐसे भारी समर्थन ने किस तरह पार्टी पर अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि भाजपा समर्पित भाव से विकास और लोगों की प्रगति सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित करेगी। उन्होंने कहा कि परिणामों की घोषणा होने के बाद अब वक्त की जरूरत है कि राष्ट्र की विकास यात्रा में सभी को भागीदार बनाया जाए।

श्री मोदी ने कहा कि आज “विभाजन की राजनीति” का अंत हो गया है और “एकता तथा विकास की राजनीति” के लिए मंच तैयार है। श्री मोदी ने कहा किकुछ तबकों द्वारा श्री मोदी को बदनाम करने के विघटनकारी प्रयासों के बावजूद राष्ट्र ने सिर्फ भाजपा के अच्छे प्रशासन और विकास मॉडल के लिए वोट दिया। श्री मोदी ने कहा, “ये भारत के नौजवान थे जिन्होंने इन चुनावों में जाति और पंथ के मतभेदों से ऊपर उठकर अगुवाई की। भारत के लोगों ने विकास के लिए वोट दिया है। मैं भव्य और दिव्य भारत का आरंभ देख रहा हूं।”

ahmedabad-in2

ahmedabad-in3

ahmedabad-in4

ahmedabad-in5

उन्होंने बताया कि किस तरह चुनाव परिणामों ने निहित स्वार्थी समूहों के कुप्रचार को नकार दिया। श्री मोदी ने कहा, “पद आते जाते रहे हैं, लेकिन इस चुनाव ने आधुनिक भारत की बुनियाद रख दी है। विकास ही एकमात्र एजेंडा है जो देश को बचा सकता है।”

उन्होंने विकास को एक जन आंदोलन का रूप देने के लिए काम करने का आह्वान किया। श्री मोदी ने लोगों से कहा कि वो प्रत्येक कार्य के केंद्र में विकास को रखें और भारत को संमृद्ध बनाने की दिशा में काम करें।

इस जीत को सत्ता विरोधी लहर बताने वाले दावों को नकारते हुए श्री मोदी ने कहा कि इस शानदार जीत ने देश के लोगों के लिए उम्मीद की किरण जगा दी है- कुप्रशासन के कुचक्र से खुद को मुक्त कराने की उम्मीद। उन्होंने गुजरात के लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा, “मुझ पर आपका अधिकार हमेशा रहेगा। मुझे बुलाइए और मैं हाजिर हो जाऊंगा।”

इस मौके पर गुजरात भाजपा के वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।