प्रधानमंत्री ने डबलिन में सामुदायिक स्वागत समारोह में भारतीय समुदाय को संबोधित किया। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने आयरलैंड के लोगों से मुलाकात करने का अवसर मिलने पर ख़ुशी व्यक्त की। उन्होंने विश्व मंच पर भारत के प्रति बढ़ती आशा का उल्लेख किया। उन्होंने आगे कहा कि भारत के विकास में इसकी युवाशक्ति का महत्वपूर्ण योगदान है और यही युवा भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।
अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने 1920 के दशक में आयरलैंड में भूख हड़ताल की चर्चा करते हुए कहा कि यह दिखाता है कि आयरलैंड और भारत, दोनों देशों ने अन्याय को रोकने और अहिंसक विरोध पर जोर दिया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी जमकर सराहना की।