प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज राजस्थान के थार रेगिस्तान के पोखरण में भारतीय वायुसेना की परिचालन क्षमताओं का प्रदर्शन देखा।
यह प्रदर्शन, ‘आयरन फिस्ट 2016’ राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और सशस्त्र बलों के सर्वोच्च कमांडर की उपस्थिति में आयोजित किया गया।
वायु सेना ने आक्रमण और रक्षा क्षमताओं की अपनी पूरी रेंज का प्रदर्शन किया जिसमें नेट इनेबल्ड ऑपरेशन्स, एयर डिफेन्स ऑपरेशन्स, कॉम्बैट सपोर्ट ऑपरेशन्स, एरोबॉटिक डिस्प्ले, मल्टी-फेसेटेड ऑपरेशन्स और ऑल-वेदर ऑपरेशन्स शामिल थे।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लिखा, “वायु सेना की मारक क्षमता और सैनिकों के कौशल को देखकर हमारा दिल अत्यंत गर्व से भर गया।”
Combat & manoeuvre skills, attack & defence capabilities displayed by IAF are spectacular & speak of the prowess & dedication of our forces.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 18, 2016
Firepower of the Air Force & the skill of the Air Warriors fills our hearts with immense pride. pic.twitter.com/ei0yo0JAW0
— Narendra Modi (@narendramodi) March 18, 2016
Happy to witness 'Iron Fist 2016' at Pokhran in the Thar Desert, with Rashtrapati ji. @RashtrapatiBhvn pic.twitter.com/nMMk4N8tYw
— Narendra Modi (@narendramodi) March 18, 2016
इस आयोजन में जाने से पूर्व प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा था कि आज मैं भारतीय वायुसेना के सैन्य शक्ति प्रदर्शन ‘आयरन फिस्ट 2016’ के लिए पोखरण, राजस्थान जाऊंगा।
Later today I will be in Pokhran, Rajasthan, to witness the IAF Fire Power Demonstration ‘Iron Fist 2016.’ https://t.co/RDnzlHUBdB
— Narendra Modi (@narendramodi) March 18, 2016
भारतीय वायुसेना के सैन्य शक्ति प्रदर्शन में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और अन्य अधिकारियों की कुछ तस्वीरें यहाँ देखें।