प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1965 युद्ध की 50वीं स्वर्णजयंती पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी
हमारे सशस्त्र बलों का साहस अत्यंत प्रेरणादायक है, उन्होंने हर बाधा पर विजय पाते हुए भारत की एकता और अखंडता की रक्षा की: प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री मोदी ने 1965 के युद्ध के दौरान लाल बहादुर शास्त्री के कुशल एवं ओजस्वी नेतृत्व को याद किया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 1965 के युद्ध की स्वर्णजयंती पर देश के लिए लड़ने वाले सभी वीर जवानों का स्मरण किया है।

अपने संदेश में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा “ 1965 में लड़े गए युद्ध की स्वर्ण जयंती के अवसर पर मैं उस युद्ध में मातृभूमि के लिए लड़ने वाले सभी वीर जवानों को नमन करता हूं। हमारे सशस्त्र बलों का शौर्य और वीरता अत्यधिक प्रेरणादायक है, जिन्होनें हर बाधा पर विजय प्राप्त कर देश की एकता और अखंडता की रक्षा की।

हम श्री लाल बहादुर शास्त्री के कुशल नेतृत्व का स्मरण करते हैं। 1965 में उन्होंने कुशल नेतृत्व किया और वो राष्ट्र के लिए शक्ति का अहम श्रोत थे।