प्रधानमंत्री ने नेपाल में एक बड़े भूकम्प के बाद आज नई दिल्‍ली में एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्‍यक्षता करते हुए स्थिति की समीक्षा की।

684-PM chairs high-level meeting to review situation following earthquake in Nepal (4)

बैठक में केन्‍द्रीय मंत्री श्री अरुण जेटली और राजनाथ सिंह, राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार श्री अजित डोवल, प्रधान सचिव श्री नृपेन्‍द्र मिश्र, अपर प्रधान सचिव श्री पी के मिश्र और सरकार, मौसम विभाग तथा राष्‍ट्रीय आपदा राहत कोष के वरिष्‍ठ अधिकारियों ने हिस्‍सा लिया।

इससे पहले प्रधानमंत्री ने नेपाल के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री तथा उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और सिक्किम के मुख्यमंत्रियों से भी फोन पर बातचीत की है। श्री मोदी ने नेपाल को आश्‍वासन दिया कि भूकंप के बाद की स्थिति से निपटने में भारत नेपाल को हर प्रकार की सहायता मुहैया कराएगा।

684-PM chairs high-level meeting to review situation following earthquake in Nepal (1)

बैठक में भारत और नेपाल में विभिन्‍न स्‍थानों पर अब तक हुए जान-माल के नुकसान की जानकारी प्रधानमंत्री को दी गई।

प्रधानमंत्री चिकित्‍सा दलों सहित राहत और बचाव टीमें तत्‍काल नेपाल भेजने के आदेश दिए। उन्‍होंने यह निर्देश भी दिया कि फंसे हुए पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकालने में सहायता करने के पुख्‍ता इंतजाम किए जायें।

684-PM chairs high-level meeting to review situation following earthquake in Nepal (6) प्रधानमंत्री को बताया गया कि राष्‍ट्रीय आपदा राहत बल की पहली टीम के आज काठमांडू पहुंच जाने की संभावना है।

इससे पहले केन्‍द्र सरकार की संकट प्रबंधन समिति की आज दिन में हुई बैठक में स्थिति की समीक्षा की गई थी, जिसकी बैठक आज बाद में फिर से होगी।