प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश में निर्मित पहले अंतरिक्ष यान आरएलवी-टीडी के सफल प्रक्षेपण के अवसर पर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के वैज्ञानिकों को बधाई दी है।
प्रधानमंत्री ने कहा “देश में निर्मित पहले अंतरिक्ष यान आरएलवी-टीडी का प्रक्षेपण हमारे वैज्ञानिकों के कर्मशील प्रयासों का परिणाम है। उनको बधाई।
हमारे वैज्ञानिक और इसरो जिस ऊर्जा और समर्पण के साथ वर्षों से काम कर रहे हैं, वह असाधारण और अति-प्रेरणादायक है।”
Launch of India's first indigenous space shuttle RLV-TD is the result of the industrious efforts of our scientists. Congrats to them.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 23, 2016
The dynamism & dedication with which our scientists & @isro have worked over the years is exceptional and very inspiring.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 23, 2016