प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 24 अक्टूबर, 2015, संयुक्त राष्ट्र दिवस के अवसर पर आज जनता को बधाई दी है।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘’ सभी को संयुक्त राष्ट्र दिवस की बधाई। संयुक्त राष्ट्र ने विश्व को शांतिपूर्ण स्थल बनाने के अपने लक्ष्य के प्रति संकल्पबद्धता के साथ मानवता की सेवा करते हुए 70 वर्ष पूरे कर लिए हैं।
भारत, संयुक्त राष्ट्र द्वारा की गई विभिन्न पहलों में सबसे आगे रहा है और संयुक्त राष्ट्र को उसके प्रयासों में हरसम्भव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध रहा है।
संयुक्त राष्ट्र दिवस के अवसर पर रात को दुनिया भर की प्रतीकात्मक इमारतों पर नीली रोशनी की जाएगी। भारत में अहमदाबाद के साबरमती आश्रम को प्रकाशित किया जाएगा।
गांधीजी के आदर्श और उनके द्वारा दिखाया गया रास्ता आज बेहद प्रासांगिक हैं और संयुक्त राष्ट्र के चार्टर और संयुक्त राष्ट्र के आदर्शों के साथ मेल खाता है।‘’
Greetings to everyone on @UN Day. UN completes 70 years in service of humanity, committed to its goal of making the world a peaceful place.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 24, 2015
India is at the forefront of various initiatives of the @UN & is committed to doing our best in supporting UN in their endeavours.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 24, 2015
On @UN day iconic buildings worldwide will be illuminated in blue at night. In India, Sabarmati Ashram in Ahmedabad will be illuminated.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 24, 2015
The ideals & path shown by Gandhi ji are extremely relevant today & they resonate with the @UN charter & ideals of the UN.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 24, 2015