प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी बाढ़ की स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की है।
प्रधानमंत्री ने कहा, “वाराणसी बाढ़ की स्थिति से बेहद चितिंत हूं, प्रधानमंत्री कार्यालय स्थिति पर पूर्ण रूप से निगरानी रख रहा है और स्थानीय प्रशासन के साथ संपर्क में है।
वाराणसी में एनडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य के लिए मौजूद है। सभी प्रकार की सहायता प्रदान करने के लिए वहां एमपी कार्यालय चौबीस घंटे कार्य कर रहा है।
Deeply concerned by the flood situation in Varanasi. PMO is closely monitoring the situation & is in touch with with local authorities.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 24, 2016
NDRF teams are present at Varanasi for rescue & relief work. The MP office there is working round the clock to provide all assistance.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 24, 2016