प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने उनकी यात्रा के दौरान चंडीगढ़ की जनता को हुई असुविधा पर खेद व्यक्त किया है।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘’मेरी यात्रा के दौरान चंडीगढ़ के नागरिकों को हुई अुसविधा, खासतौर से स्कूलों को बंद करना खेदजनक है। मैं समझता हूं कि इससे बचा जा सकता था।
प्रधानमंत्री ने कहा कि इसकी जांच की जाएगी और चंडीगढ़ की जनता को हुई असुविधा के लिए जवाबदेही तय की जाएगी।’’
The inconvenience caused to citizens in Chandigarh, especially shutting of schools due to my visit is regretted. It was totally avoidable.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 11, 2015
An inquiry will be held & responsibility will be fixed for the inconvenience caused to the people of Chandigarh.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 11, 2015