नेपाल यात्रा पर गए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जीत बहादुर को आज नेपाल में उनके परिवार से फिर मिलाया। जीत बहादुर कुछ वर्ष पहले श्री नरेंद्र मोदी को मिले थे।
मेरे लिये नेपाल यात्रा का एक महत्व यह भी है कि मुझे सावन के सोमवार के अवसर पर भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन करने का सौभाग्य मिलेगा |— Narendra Modi (@narendramodi) August 2, 2014
नेपाल की इस यात्रा से मेरी कुछ व्यक्तिगत भावनायें भी जुड़ी हुई हैं...बहुत वर्ष पहले एक छोटा सा बालक जीत बहादुर, असहाय अवस्था में मुझे मिला..— Narendra Modi (@narendramodi) August 2, 2014
..उसे कुछ पता नहीं था | कहाँ जाना है ? क्या करना है ? ..और वो किसी को जानता भी नहीं था...भाषा भी ठीक से नहीं समझता था |— Narendra Modi (@narendramodi) August 2, 2014
ईश्वर की प्रेरणा से मैंने उसके जीवन के बारे में चिंता शुरू की..धीरे-धीरे उसकी पढ़ाई में, खेलने में रूचि बढ़ने लगी..वो गुजराती भाषा जानने लगा— Narendra Modi (@narendramodi) August 2, 2014
कुछ समय पहले मैं उसके माँ-पिताजी को भी खोजने में सफल हो गया...यह भी रोचक था...यह इसलिए सम्भव हो पाया क्योंकि उसके पाँव में छ: उंगलियाँ हैं |— Narendra Modi (@narendramodi) August 2, 2014
मुझे ख़ुशी है की कल मैं स्वयं उन्हें उनका बेटा सौंप सकूंगा |— Narendra Modi (@narendramodi) August 2, 2014
On a personal note my Nepal visit is very special. Years ago I met a child from Nepal, Jeet Bahadur who did not know where he was headed.— Narendra Modi (@narendramodi) August 2, 2014
I started showing my concern for Jeet Bahadur. Gradually, he took interest in academics, sports & even learnt Gujarati!— Narendra Modi (@narendramodi) August 2, 2014
जीत बहादुर की माता, बड़े भाई और भाभी नवलपरासी जिले में अपने गांव से जीत बहादुर को लेने काठमांडू आए। श्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में जीत बहादुर के परिवार ने उसका स्वागत किया।