प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को आज क्‍योटो पर एक विशेष प्रस्‍तुतीकरण से रूबरू कराया गया। इस शहर के मेयर दाइसुकू कादोकावा ने इसे पेश किया।

l2014083156211  _ 684

श्री कादोकावा ने प्रसतुतीकरण के दौरान कहा कि वह विकास को लेकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विजन से काफी प्रभावित हैं। मेयर ने इस मौके पर यह भी विस्‍तार से बताया कि 1200 वर्षों के बेहद लंबे इतिहास वाला क्‍योटो शहर अपनी धरोहरों को किस तरह से संरक्षित रखने में कामयाब हो पाया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और जापान को सांस्‍कृतिक धरोहरों वाले शहरों को विकसित करने के लिए आपस में मिलकर काम करना चाहिए। श्री कादोकावा ने कहा, ‘मैं भारत और जापान के बीच परिचर्चा को आगे बढ़ाने के लिए खुद को समर्पित करना पसंद करूंगा।

l2014083156210  _ 684

प्रधानमंत्री ने क्‍योटो प्रांत के राज्‍यपाल श्री कीजि यामादा से भी मुलाकात की।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आज शाम टोक्‍यो पहुंचे।