प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने ताजिकिस्तान की जनता को उनके स्वतंत्रता दिवस पर बधाई दी है।
प्रधानमंत्री ने कहा "ताजिकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर मैं ताजिकिस्तान की जनता को बधाई देता हूं। भारत के ताजिकिस्तान के साथ गहरे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंध रहे हैं। दोनों देश कृषि, आपसी सम्पर्क बढ़ाने, व्यापार और रक्षा के क्षेत्र में अपने संबंधों को मजबूत बनाने के लिए काम कर रहे हैं"।
On their Independence Day, my greetings to the people of Tajikistan. India shares deep historical & cultural links with Tajikistan: PM
— PMO India (@PMOIndia) September 9, 2015
India & Tajikistan are actively working to further strengthen their ties in agriculture, connectivity, trade & defence: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) September 9, 20