प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज अल्‍पसंख्‍यक मामलों के राज्‍य मंत्री श्री मुख्‍तार अब्‍बास नकवी को अजमेर शरीफ में ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चढ़ाने के लिए “चादर” सौंपी।

ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के वार्षिक उर्स के अवसर पर लोगों को बधाईयाँ देते हुए प्रधानमंत्री ने अपने सन्देश में कहा कि भारत-भूमि हजारों वर्षों से ऋषि-मुनियों, संतों एवं पीर-पैगम्बरों की भूमि रही है। ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के अपने अनुयायियों को प्रेमपूर्वक रहने के संदेश को याद करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह संदेश आज भी सार्थक है

प्रधानमंत्री के संदेश का मूल पाठ निम्‍नलिखित है:

"ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के वार्षिक उर्स के अवसर पर विश्व भर में रह रहे उनके अनुयायियों को मेरी शुभकामनाएं एवं बधाई। 

भारत-भूमि हजारों वर्षों से ऋषि-मुनियों, संतों एवं पीर-पैगम्बरों की जननी रही है। ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती ने भारत की सूफी संत परंपरा को कायम रखते हुए सभी धर्मों के अनुयायियों को आपस में प्रेमपूर्वक रहने का महान संदेश दिया है। गरीब नवाज़ का यह संदेश आज भी सार्थक है। 

ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के वार्षिक उर्स की सफलता के लिए मेरी शुभकामनाएं।"