प्रधानमंत्री मोदी रूस पहुंचे, ब्रिक्स और शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे
ब्रिक्स नेताओं से मिलने एवं उनके साथ वार्ता के लिए उत्सुक: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज रूस के शहर ऊफ़ा पहुंचे। हवाई अड्डे पर श्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

प्रधानमंत्री मोदी ने आशा जताई है कि ब्रिक्स और शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन में होने वाली बैठक और विभिन्न नेताओं के साथ होने वाली मुलाकात सफल एवं उपयोगी सिद्ध होगी।

प्रधानमंत्री ने कहा, “रूस आकर काफी अच्छा लगा और रूस के साथ भारत का हमेशा से ही विशिष्ट संबंध रहा है।

मैं आशा करता हूँ कि ब्रिक्स और शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन में होने वाली बैठक और विभिन्न नेताओं के साथ होने वाली मुलाकात सफल एवं उपयोगी सिद्ध होगी। हमारे लिए ये मंच अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।”