प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश की प्रस्तावित राजधानी अमरावती की आधारशिला रखी
प्रधानमंत्री मोदी ने शहरी विकास और स्मार्ट शहरों के लिए केंद्र सरकार के प्रयासों का उल्लेख किया
केंद्र सरकार आंध्र प्रदेश की प्रगति के लिए हरसंभव प्रयास करेगी: प्रधानमंत्री मोदी
हमें शहरी विकास को एक चुनौती के रूप में न लेकर एक अवसर के रूप में लेना चाहिए: प्रधानमंत्री

विजया दशमी के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आंध्र प्रदेश की प्रस्तावित राजधानी अमरावती के शिलान्यास के लिए आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया।

जिस तरीके से शहर का निर्माण कार्य शुरू हुआ है, इसके लिए प्रधानमंत्री ने आंध्र प्रदेश सरकार और विशेष रूप से मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की सराहना की। उन्होंने शहरी विकास और स्मार्ट शहरों के लिए किये जा रहे केंद्र सरकार के प्रयासों का विस्तार से उल्लेख किया।

श्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के लोगों और सरकार को आश्वासन दिया कि केंद्र राज्य की प्रगति के लिए हर संभव प्रयास करेगा। उन्होंने कार्यक्रम में तेलंगाना के मुख्यमंत्री श्री चंद्रशेखर राव को आमंत्रित करने के लिए आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायडू की सराहना की।

इस अवसर पर कई केंद्रीय मंत्री, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के मुख्यमंत्री, तमिलनाडु और नागालैंड के राज्यपाल और अन्य प्रख्यात गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए