"Lays foundation stone for Nagpur metro and Pardi grade separator and flyover on NH-6"
"PM outlines vision of solid waste management and waste water management in 500 urban centres across India"
""People should resolve to work together for development and cleanliness.""

नागपुर मेट्रो तथा पारदी ग्रेड सेपेरेटर और एनएच-6 पर फ्लाई ओवर की आधारशिला रखी।

l2014082155955  _ 684

l2014082155956  _ 684

प्रधानमंत्री ने देश के पांच सौ शहरी केन्‍द्रों में ठोस कचरा प्रबंधन तथा अपशिष्‍ट जल प्रबंधन पर अपनी दृष्टि पेश की।

“लोग विकास और स्‍वच्‍छता के लिए मिलकर काम करने का संकल्‍प करें।”

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज पीपीपी मॉडल के जरिए देश के पांच सौ शहरी केन्‍द्रों में ठोस कचरा प्रबंधन तथा अपशिष्‍ट जल प्रबंधन पर अपनी दृष्टि पेश की। उन्‍होंने कहा कि इससे शहरों तथा नगरों में स्‍वच्‍छता रहेगी और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि के लिए पर्याप्‍त जल आपूर्ति में मदद मिलेगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत का तेजी के साथ शहरीकरण हो रहा है और वह इसे चुनौती के रूप में नहीं बल्कि आर्थिक विकास के लिए अवसर के रूप में देखते हैं।

प्रधानमंत्री नागपुर मेट्रो तथा पारदी ग्रेड सेपेरेटर तथा एनएच-6 पर फ्लाई ओवर की आधारशिला रखने के बाद नागपुर में जन समूह को संबोधित कर रहे थे।

l2014082155957

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह प्रत्‍येक भारतीय के लिए चिंता की बात है कि अन्‍य देशों की तुलना में विकास की दौड़ में हम पीछे रहे गये हैं। उन्‍होंने कहा कि प्रत्‍येक भारतीय को यह संकल्‍प लेना चाहिए कि देश विकास करे। उन्‍होंने कहा कि यह संकल्‍प राष्‍ट्रीय चरित्र का हिस्‍सा है।

प्रधानमंत्री ने कड़े शब्‍दों में भ्रष्‍टाचार की निंदा की और कहा कि वह इस पर काबू पाने के लिए संकल्‍पबद्ध हैं।

प्रधानमंत्री ने स्‍वच्‍छता के प्रति महात्‍मा गांधी की प्रतिबद्धता की चर्चा की। उन्‍होंने कहा कि शहर को स्‍वच्‍छ रखने की जिम्‍मेदारी नागरिकों की है। उन्‍होंने नागपुर के लोगों का आह्वान किया कि वे स्‍वच्‍छ शहर के लिए काम करें।

l2014082155954  _ 684इस अवसर पर महाराष्‍ट्र के राज्‍यपाल श्री के शंकर नारायणन, शहरी विकास मंत्री श्री वैंकेया नायडु, सड़क परिवहन तथा राजमार्ग मंत्री श्री नीतिन गडकरी तथा ऊर्जा राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री पीयूष गोयल भी मौजूद थे।