प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के जालंधर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह साहसी, संतों और गुरुओं की धरती है। उन्होंने कहा कि इस समय चुनाव पंजाब को एक नई ताकत देगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि स्वार्थवश और बहस करने की नाकाबिलियत की वजह कुछ लोग पंजाब के युवाओं को बदनाम करने में लगे हैं, जो केवल राजनीतिक लाभ के लिए है और ये बिल्कुल भी ठीक नहीं है। उन्होंने कहा, ‘हम हमेशा से पंजाब के युवाओं पर भरोसा करते आए हैं और यह आगे भी जारी रहेगा।’
कांग्रेस पर हमला करते हुए श्री मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस 2012 में फिर से सत्ता में आने के लिए पूरी तरह से आश्वस्त थी लेकिन हमने देखा कि उनका क्या हुआ। अब कोई भी पंजाब की जनता को कम आंकने का प्रयास नहीं करेगा।’
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी खुद बचाने के लिए कुछ भी कर सकती है। उन्होंने कहा, ‘पिछले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में लेफ्ट पार्टी से हाथ मिला लिया, जिसके खिलाफ वो वर्षों से लड़ती आई थी। इसी तरह उत्तर प्रदेश में भी समाजवादी पार्टी के खिलाफ लड़ने के बाद आगामी चुनावों से पहले ही कांग्रेस ने उनके साथ भी गठबंधन कर लिया।’
प्रधानमंत्री मोदी ने पंजाब के मुख्य मंत्री श्री प्रकाश सिंह बादल की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा पंजाब की भलाई के लिए काम किया। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘बादल साहब में सालों से सामाजिक जीवन जी रहे हैं लेकिन कभी भी अपनी पार्टी और अपने विचारों से समझौता नहीं किया। उनके लिए एक ही चीज सबसे महत्वपूर्ण है वो पंजाब है। बादल साहब के लिए गरीबों की भलाई, किसान और गांव ही सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हैं।’
इस दौरान प्रधानमंत्री ने लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी लोगों को बताया। उन्होंने सरकार की उज्जवला योजना और सभी के लिए आवास योजना के बारे में बताया। यह केंद्र की एनडीए सरकार ही है जो लम्बे समय से लटके पूर्व सैनिकों की मांग को पूरा करने की दिशा में काम किया और वन रैंक, वन पेंशन योजना को लागू किया।
श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार ने देश को बुरी तरह से जकड़ रखा है और इसकी विकास को बाधित करने का काम किया है। उन्होंने पूरे देश से भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ खड़े होने की अपील करते हुए कहा, ‘हमारी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग लड़ रही है और इससे निपटने के लिए कई कड़े कदम भी उठाए हैं। कई लोगों को इससे परेशानी हो रही है लेकिन हम रूकने वाले नहीं हैं।’
इस दौरान पंजाब के मुख्य मंत्री प्रकाश सिंह बादल के अलावा पार्टी के कई कार्यकर्ता और केंद्रीय मंत्री कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे।
This election is about giving renewed strength to Punjab, the land of the brave and the courageous. This is a land of saints and Gurus: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 27, 2017
Due to selfish interests & lacking the will for proper discussion, some people are trying to humiliate Punjab: PM @narendramodi pic.twitter.com/wmdRXe6CQI
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 27, 2017
Why are some people saying improper things about the youth of Punjab? Is it just for political interests? Such a discourse is not good: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 27, 2017
No one ever cast aspersions on the youth of Punjab. We always had and continue to have faith of Punjab's youth: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 27, 2017
In 2012 the Congress was so over confident about winning power. We saw what happened. No one can underestimate the people of Punjab: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 27, 2017
Punjab wants to see Shri Parkash Singh Badal a CM again. He is a leader who always worked for Punjab: PM @BJP4Punjab @Akali_Dal_
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 27, 2017
For survival Congress does anything. They allied with Left in WB & in UP after months of attacking SP they are now allying with them: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 27, 2017
When he became CM for the first time, Shri Badal was India's youngest CM and since then he has constantly been working for the people: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 27, 2017
Badal Sahab spent years in public life but never changed parties or compromised on ideals. The only thing that matters for him is Punjab: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 27, 2017
For Badal Sahab, what matters is the poor, the farmers, the villages: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 27, 2017
We feel proud of our brave soldiers. We implemented the One Rank, One Pension scheme: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 27, 2017
Our Govt is fighting against corruption and have taken strong measures to tackle it. Few are feeling it's heat: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 27, 2017