प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में परिवर्तन रैली को संबोधित किया
यह बीजेपी का वनवास नहीं है बल्कि उत्तर प्रदेश में विकास का वनवास है और मैं यह देख रहा हूं कि यह बहुत जल्दी बदलने वाला है: प्रधानमंत्री
एनडीए सरकार का उद्देश्य भारत में परिवर्तन लाना है लेकिन इसकी पहली शर्त उत्तर प्रदेश में बदलाव लाना है: प्रधानमंत्री
एनडीए सरकार के लिए भारत की जनता सर्वोपरि है: प्रधानमंत्री मोदी

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक जन सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह जोश देखकर साफ पता चलता है कि आगामी विधानसभा चुनावों में किस पार्टी की सरकार बनेगी। उन्होंने जनता से राज्य के विकास के लिए मतदान करने का आग्रह किया। उन्होंने उत्तर प्रदेश के विकास में श्री अटल बिहारी वाजपेयी और श्री कल्याण सिंह के योगदान को भी याद किया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह उत्तर प्रदेश में बदलाव लाने का समय है। प्रधानमंत्री ने कहा, 'कुछ लोगों का कहना है कि इस चुनाव में उत्तर प्रदेश में बीजेपी का वनवास खत्म हो जाएगा। हमें इसे इस नजरिये से नहीं देखना चाहिए। यह बीजेपी के बारे में नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के बारे में है। यह बीजेपी का वनवास नहीं है बल्कि यूपी में विकास का वनवास है और मैं यह देख रहा हूं कि बहुत जल्द यह बदलने वाला है।'

श्री मोदी ने कहा एनडीए सरकार का उद्देश्य भारत में परिवर्तन लाना है लेकिन इसकी पहली शर्त उत्तर प्रदेश में बदलाव लाना है। प्रधानमंत्री ने कहा, 'उत्तर प्रदेश का विकास ही हमारा एजेंडा है, लेकिन दुख की बात ये है कि राज्य में सत्ताधारी पार्टी इस दिशा में कुछ नहीं कर रही।'

सपा, बसपा पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'आपने कब सपा और बसपा को एक सुर में बोलते हुए सुना है? ऐसा बहुत कम ही होता है लेकिन भ्रष्टाचार को खत्म करने के हमारे फैसले के विरोध में उन दोनों ने एक सुर में बोला। उन्होंने कहा मोदी को हटाओ, मैंने कहा काला धन हटाओ। उन्होंने कहा मोदी को हटाओ, मैंने कहा भ्रष्टाचार को हटाओ। इस फैसला फैसला जनता को करना चाहिए कि वे किसे हटाना चाहती है।'

श्री मोदी ने कहा, 'एक पार्टी है जो पिछले 15 सालों से उत्तर प्रदेश में अपने नेता को स्थापित करना चाहती है लेकिन उसे उतनी कामयाबी नहीं मिली। इसके अलावा एक पार्टी अपना पैसा बचाना चाहती है और दूसरी पार्टी अपना परिवार बचाना चाहती है। केवल बीजेपी ही ऐसी पार्टी है जिसका लक्ष्य उत्तर प्रदेश का विकास है।'

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार के लिए भारत की जनता ही सबसे बड़ी हाईकमान है और यह उनके आशीर्वाद का ही परिणाम है कि केंद्र ने काला धन और भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए कड़े कदम उठाए। उन्होंने कहा, 'काला धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी लड़ाई बंद नहीं होगी। आगे से गरीबों और मध्यम वर्ग का शोषण नहीं किया जा सकेगा।'

कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, उमा भारती, श्रीमती मेनका गांधी और पार्टी के अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। 

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए