उत्तर प्रदेश के बिजनौर में प्रधानमंत्री की रैली, जनता से बीजेपी के लिए वोट करने का किया आग्रह 
श्री मोदी ने बीजेपी नेताओं पर हो रहे हमले और बिना किसी कारण के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने का लगाया आरोप 
किसानों की भलाई हमारे लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है और हमारी सरकार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लेकर आई: प्रधानमंत्री 
किसानों की भलाई के लिए राज्य में चौधरी चरण सिंह किसान कल्याण कोष की होगी स्थापना: प्रधानमंत्री मोदी
जनता को सपा सरकार से यह पूछना चाहिए कि उन्होंने पिछले पांच सालों में राज्य के विकास के लिए क्या किया: श्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिजनौर में कहा है कि यूपी की सत्ता संभालते ही बीजेपी सरकार छोटे किसानों का कर्ज माफ करेगी और हर जिले में चौधरी चरण सिंह किसान कल्याण कोष बनाए जाएंगे। पीएम ने साफ शब्दों में अपील की कि अगर प्रदेश को अपराध और भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाना है तो उत्तर प्रदेश में कमल खिलाना होगा।

पीएम मोदी ने कहा कि अपनी निश्चित हार देखकर एक-दूसरे का विरोध करने वाली पार्टियां इकट्ठा हो गयी हैं। “ये पार्टियां नहीं, बल्कि दो कुनबा हैं। एक ने 70 साल में देश को बर्बाद किया और दूसरे ने उत्तर प्रदेश को बर्बाद करने का काम किया है।“ उन्होंने पूछा “ऐसे में उत्तर प्रदेश में कुछ बचेगा क्या?”

एक कुनबे को ‘दिल्ली वाला’ और दूसरे को ‘सैफई वाला’ बताते हुए पीएम ने कहा कि इनकी नीयत को समझने की जरूरत है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यूपी में बीजेपी की सरकार बनी, तो छोटे किसानों के कर्ज माफ कर दिए जाएंगे। ऐसा वादा वो एक सांसद के रूप में कर रहे हैं जो अपनी सरकार से ऐसा कराएगा। श्री मोदी ने राज्य में बीजेपी सरकार बनने पर हर जिले में चौधरी चरण सिंह किसान कल्याण कोष बनाने का भी एलान किया।

पीएम मोदी ने अखिलेश सरकार को अक्षम बताते हुए कहा कि फूड सिक्योरिटी के 750 करोड़ रुपये केंद्र सरकार के पास है, लेकिन 50 लाख लागों की सूची यूपी सरकार नहीं दे रही है और उन्हें उनका पैसा नहीं मिल रहा है।

पीएम ने कहा कि किसानों से अनाज खरीदने के लिए पैसा केंद्र देता है। फिर भी अखिलेश सरकार किसानों से अनाज नहीं खरीदती। महज 3 फीसदी गेहूं की खरीद करने पर उन्होंने अखिलेश सरकार की आलोचना की।

प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र में सरकार बनते ही उन्होंने यूपी में गन्ना किसानों के 22 हजार करोड़ रुपये चुकाए। 32 लाख किसानों को सीधे उनके खातों तक फायदा पहुंचाया। एक बार फिर अगर यूपी में सरकार बनती है तो वे अपनी सरकार से गन्ना किसानों के बकाये का भुगतान कराएंगे।प्रधानमंत्री ने कहा कि यूपी सरकार किसानों को फसल बीमा योजना का फायदा लेने नहीं दे रही है। महज 14 फीसदी किसानों का ही बीमा यूपी में कराया जा सका है।

संत रविदासजी की जयंती पर उन्हें याद करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जाति-पंथ से ऊपर उठकर कल्याण करने का उनका सपना केवल बीजेपी सरकार ही पूरी कर सकती है। ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’ का संदेश लेकर बीजेपी सबका साथ, सबका विकास कर रही है।

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए