प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के गोण्डा में किया चुनाव प्रचार, लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट करने का किया आग्रह 
नोटबंदी के बाद सपा, बसपा और कांग्रेस के सारे कारनामे सबके सामने आ गए हैं: प्रधानमंत्री मोदी 
उत्तर प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को भ्रष्टाचार और अपराध ने जकड़ रखा है: प्रधानमंत्री मोदी 
गन्ना किसानों का कल्याण भाजपा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाशिवरात्रि के दिन आज गोंडा में विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जनता के पास भी तीसरी आंख होती है जिसके जरिए वह सही-गलत सबकुछ देख लेती है। यही वजह है कि नोटबंदी के बाद तमाम तरह के झूठ फैलाए जाने के बावजूद जहां-जहां चुनाव हुए हैं जनता ने बीजेपी को आशीर्वाद दिया है।

पीएम मोदी ने कहा कि जबसे भ्रष्टाचार और कालाधन के खिलाफ लड़ाई शुरू की है, जिन-जिन का लुट गया है, वो एक जगह जमा हो गये हैं, इकट्ठे हो गये हैं।” 

प्रधानमंत्री ने गोंडा के लोगों को भरोसा दिलाया कि वे शिक्षा के अपराधीकरण को खत्म कर देंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों के ठेकेदारी लेकर मोटी रकम के बदले चोरियां कराने का धंधा भी वे बंद करा देंगे। श्री मोदी ने कहा, “ शिक्षा से ये जो अपराध जुड़ गया है, वो समाज को आने वाली पीढ़ियों तक तबाह करके रख देता है।“

प्रधानमंत्री ने आश्चर्य जताया कि किसानों को सिर्फ गन्ने का समर्थन मूल्य देने में ही आनाकानी नहीं होती, उन्हें तोल भी कम मिलता है। उन्होंने कहा कि यहां तो कांटे पर भी चोरी होती है। प्रधानमंत्री ने भरोसा दिलाया कि वो इस चोरी को बंद करवा देंगे। श्री मोदी ने कहा- “ तौलने की आधुनिक तकनीक क्या हो, वो सीधे कंप्यूटर में दर्ज कैसे हो जाए ताकि बाद में कोई लीपापोती ना हो...टेक्नोलॉजी का पूरा अध्य्यन कर रास्ता निकालेंगे।“

श्री मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ऐसी है जो किसानों को प्राकृतिक कारणों से बुआई नहीं करने की स्थिति में भी मुआवजा देती है। सिर्फ इतना ही नहीं, तैयार फसल अगर ओला, बारिश या किसी अन्य प्राकृतिक कारणों से नष्ट हो जाए, तब भी किसानों को बीमा का फायदा होता है। श्री मोदी ने आश्चर्य जताया कि उत्तर प्रदेश में महज 14 फीसदी किसानों का ही समाजवादी पार्टी की सरकार ने बीमा कराया है, जबकि बीजेपी शासित राज्यों में 50 फीसदी से ज्यादा किसानों का बीमा कराया जा चुका है। श्री मोदी ने पूछा, “ये किसानों के साथ अन्याय है कि नहीं?”

प्रधानमंत्री ने कहा कि वे यूपी बीजेपी को इस बात के लिए बधाई देना चाहते हैं कि उन्होंने छोटे किसानों की कर्ज माफी का फैसला किया है। एक सांसद के रूप में श्री मोदी ने यूपी की जनता को भरोसा दिलाया कि वे नयी सरकार की पहली मीटिंग में किसानों की कर्ज माफ कराने कराएंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार लाल बहादुर शास्त्री और अटल बिहारी वाजपेयी जी के दिए मंत्र “जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान” को आगे बढ़ा रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया अचंभित है कि भारतीय वैज्ञानिकों ने 104 सैटेलाइट एक साथ छोड़ने का करिश्मा कर दिखाया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाकर विरोधी चाहे देश की फौज का जितना अपमान कर लें, लेकिन जवानों के हौंसले बुलन्द हैं। श्री मोदी ने कहा कि फौजी कहते हैं- “ऐसा मौका पहले मिला होता, तो शायद तस्वीर कुछ और होती।”

प्रधानमंत्री ने पिछले दिनों कानपुर में रेल दुर्घटना की याद दिलाते हुए कहा कि अब बात सामने आ रही है कि ये दुर्घटना नहीं, सीमा पार से षडयंत्र था। उन्होंने कहा कि नेपाल से सटे गोंडा की जिम्मेदारी ज्यादा है और इसलिए वो ऐसे लोगों को कतई जीतने ना दें जो माहौल खराब कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी कोशिश है कि गरीब लोग भी अमीरों की बराबरी करें। इसलिए वे गरीबों के घर तक गैस का कनेक्शन पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन 5 करोड़ गरीबों के घर उन्होंने गैस कनेक्शन पहुंचाने में केंद्र सरकार जुटी है उनमें पौने दो करोड़ लोगों तक इसका लाभ पहुंच गया है। वहीं 20 करोड़ लोगों को रुपे कार्ड देकर उन्हें भी अमीरों से बराबरी का अहसास कराया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हम देश के सामान्य लोगों की जिन्दगी में बदलाव लाने के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे गरीबों के लिए काम करना चाहते हैं और उन्हें भी गरीबों का आशीर्वाद चाहिए।

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए