मणिपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चुनाव प्रचार, जनता से भाजपा के लिए वोट करने का किया आग्रह
जब तक हमारे पूर्वी भारत का विकास नहीं हो जाता हमारे देश का विकास नहीं हो सकता: प्रधानमंत्री
कांग्रेस, जिसने मणिपुर में 15 सालों तक शासन किया उसने राज्य में विकास के लिए कोई काम नहीं किया: प्रधानमंत्री
नागा संधि का मणिपुर की क्षेत्रीय अखंडता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा: प्रधानमंत्री मोदी
कांग्रेस की सरकार को नाकेबंदी के कारण मणिपुर की जनता को हुए नुकसान का जवाब देना होगा: प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, भारत के विकास में मणिपुर एक अहम योगदान निभा सकता है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंफाल में एक रैली में आज कहा है कि मणिपुर समेत नॉर्थ ईस्ट के समग्र विकास के बिना हिंदुस्तान का विकास अधूरा है। मणिपुर को ‘पूरब का स्विटजरलैंड’ करार देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। श्री मोदी ने कहा, ‘’ यहां रेल बनने चाहिए, रोड बनने चाहिए, पूरे देश से रेल रोड संपर्क होने से यहां पर्यटन का विकास होगा।‘’

प्रधानमंत्री ने पूर्वोत्तर की प्राकृतिक संसाधनों की समृद्धि और अनुशासनप्रिय जीवन शैली की तारीफ की। उन्होंने कहा- ‘’ये इलाका प्राकृतिक संपदा से हरा-भरा है। यहां के लोग पवित्र- जीवन जीने वाले हैं। यहां के लोग कानून को मानने वाले हैं। अगर सरकार दो कदम चले तो यहां के लोग 10 कदम चलने के लिए तैयार हैं।‘’ प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘’अगर ये इलाका विकसित नहीं होगा तो हिंदुस्तान का विकास अधूरा रह  जाएगा।‘’

प्रधानमंत्री ने मणिपुर समेत पूर्वोत्तर क्षेत्र की सामाजिक विविधता की चर्चा करते हुए कहा कि उनका ध्येय सभी क्षेत्रों का समान विकास है। प्रधानमंत्री  ने कहा कि ‘’मणिपुर की एकता  और विकास हमारा सपना है। तराई हो या पहाड़, शहर हो या गांव,  सबका विकास हो। किसी के साथ अन्याय न हो।‘’

प्रधानमंत्री ने अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार का जिक्र करते हुए कहा,  ‘’अटल जी ने पहली बार दिल्ली में अलग मंत्रालय बनाया। हर विभाग को कुछ हिस्सा सिर्फ नार्थ ईस्ट के लिए खर्च करने का आदेश दिया।‘’  

मणिपुर के लिए अपने विशेष लगाव का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘’नॉर्थ ईस्ट के सभी राज्यों का भला हो, ये देश की अखंडता के लिए भी जरूरी है।‘’

प्रधानमंत्री ने मणिपुर के स्पोर्ट्स स्किल और यहां के नौजवानों और बेटियों के सामर्थ्य और जीवटता की तारीफ करते हुए कहा कि ‘’हम यहां के होनहार नौजवानों के लिए विकास की उचाइयां पार करना चाहते हैं।  हिंदुस्तान के  लिए कुछ कर गुजरने वाले नौजवानों को अवसर देने का काम किया जाएगा। दिल्ली पुलिस में नॉर्थ ईस्ट के नौजवानों की बहाली के लिए आदेश दिए गए हैं, देश के अन्य राज्यों को भी सलाह दी गई है कि नॉर्थ ईस्ट के नौजवानों पर भरोसा जताएं।‘’


प्रधानमंत्री ने मणिपुर के लोगों से कहा कि प्रदेश के क्षेत्र का एक इंच भी किसी को नहीं दिया जाएगा। श्री मोदी ने कहा कि ‘’नागाओं के साथ जो एकॉर्ड हुआ है उसमें मणिपुर की टेरिटरी की एक इंच जमीन किसी को नहीं दी जाएगी। मणिपुर के हितों की रक्षा करने का संकल्प है।‘’

प्रधानमंत्री ने कहा कि मणिपुर की जनता अगर राज्य में भाजपा सरकार बनाती है तो बीते तीन महीनों से जारी आर्थिक नाकेबंदी को तुरंत खत्म करवाया जाएगा। प्रधानमंत्री ने सिक्किम के विकास की चर्चा करते हुए कहा कि ‘’मणिपुर को ऑर्गेनिक स्टेट बनाने की दिशा में काम करना है  जिससे यहां के लोगों को एक नया अवसर मिले’’ । प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘’हम विकास की नई ऊचाइयों के लिए काम करना चाहते हैं। आइआइटी बनाना चाहते हैं। हर घर को बिजली देना चाहते हैं।‘’

प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘’ जब हम विकास की बात करते हैं तो हमारे मन में साफ है, कि किसान को सिंचाई, बच्चों को पढ़ाई, युवाओं को कमाई, बुजुर्गों को दवाई ।‘’

प्रधानमंत्री ने यूरिया की कालाबाजारी को नीम कोटिन यूरिया के जरिए खत्म करने का जिक्र किया। तो वहीं महंगी दवाइयों को सस्ता करने की केंद्र सरकार के फैसले की भी बात कही। श्री मोदी ने कहा, ‘’ऐसी 800 महंगी दवाइयों के दाम कम किए गए हैं जो लोगों के जीवन मरण के लिए जरूरी हैं। पहले जो दवाई तीस हजार की मिलती थीं वो अब तीन हजार में और जो अस्सी रुपये में मिलती थीं वो अब आठ रुपये में मिलने लगी हैं।“

प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने ऐसी व्यवस्था कर दी है कि हृदय रोग की बीमारी के लिए जो देसी स्टेंट 45 हजार में मिलता था, अब वह 7 हजार में मिलने लगा है। इसी तरह विदेशी स्टेंट सवा लाख की जगह 25-27 हजार में मिलना शुरू हो गया है।

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए