गांधी जी और सरदार पटेल से प्रेरित होकर हम देश की जनता की भलाई के लिए काम कर रहे हैं: प्रधानमंत्री 
हमारा सपना है कि हम 2022 तक देश के प्रत्येक गरीब परिवार को आवास मुहैया कराएं: प्रधानमंत्री 
हमने सॉयल हेल्थ कार्ड की शुरुआत की, हम वैज्ञानिक तरीकों के माध्यम से अपने किसानों को कृषि के लिए प्रशिक्षित कर रहे हैं: प्रधानमंत्री 
हमारी सरकार हर वो कदम उठाएगी जिससे गरीबों और वंचितों का उत्थान हो: प्रधानमंत्री मोदी 
पुलिस थाने सपा कार्यालय बन गए हैं, अपराधी जेल के अंदर बैठे हुए अपराध कर रहे हैं: प्रधानमंत्री मोदी 
यह समय उत्तर प्रदेश को सपा, बसपा और कांग्रेस के कुशासन से मुक्त कराने का है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी के खुशीपुर में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देश के गरीबों और किसानों का कल्याण उनकी सरकार की प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार 2022 तक सभी भारतीयों को घर देने और किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही, एक सांसद के नाते ये सुनिश्चित करेंगे कि किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाए। इसके साथ ही उन्होंने समाज में भेदभाव खत्म करने की अपील करते हुए कहा, ‘’आजादी के शहीदों के सपनों को पूरा करने के लिए सभी भारतीयों को एक होना होगा।‘’

प्रधानमंत्री ने कहा कि गांवों में खरीद शक्ति पर ही देश की अर्थव्यवस्था निर्भर होने जा रही है। इसलिए किसानों के जीवन में और गांव के जीवन में बदलाव लाना ही पड़ेगा। श्री मोदी ने कहा ‘’हम सॉइल हेल्थ कार्ड के द्वारा किसानों की मदद कर रहे हैं, ताकि उपज बढ़े और किसानों को ज्यादा फायदा मिले।‘’  प्रधानमंत्री ने कहा, ‘’केंद्र सरकार ने योजना बनाई है कि अगर किसान सिंचाई के लिए पुराना पंप बदलना चाहता है तो भारत सरकार मुफ्त में पुराना पंप बदल देगी।’’ श्री मोदी ने कहा, केंद्र सरकार ने किसानों को सर्टिफाइड बीज देने, फसल बीमा देने और यूरिया की कालाबाजारी रोकने जैसी कई योजनाएं शुरू की हैं, जो किसानों के जीवन में बदलाव ला रहे हैं। उन्होंने भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जय जवान, जय किसान के नारे की आज के संदर्भ में प्रासंगिकता बताई।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार आजादी के पचहत्तरवें साल यानी 2022 तक सभी गरीबों को घर मुहैया करवाएगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के 55 लाख परिवारों सहित पूरे देश में पौने दो करोड़ गरीब परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन उपलब्ध करवा दिया गया है। जबकि अगले दो सालों में पूरे देश में पांच करोड़ गरीब परिवारों को बिना भेदभाव के मुफ्त गैस कनेक्शन उपलब्ध करवा दिया जाएगा। श्री मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने वर्ग तीन और चार में इंटरव्यू की व्यवस्था खत्म करके भ्रष्टाचार को कम किया है।   

प्रधानमंत्री ने अपना जनप्रतिनिधि चुनने के लिए पूर्वांचल के लोगों को धन्यवाद दिया। इसके साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के सातवें चरण में भारी मतदान की भी अपील की।

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए