प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के महाराजगंज और देवरिया में चुनाव प्रचार किया
भाजपा गरीबों की आकांक्षाओं को पूरा करना चाहती है और उनका बिना किसी जातिगत और धार्मिक भेदभाव के उत्थान करना चाहती है: श्री मोदी
भारत पूरी दुनिया में तेजी से विकास कर रहा है, देश के 125 करोड़ जनता की कठोर परिश्रम के आगे हार्वर्ड के अर्थशास्त्रियों हुए फेल: श्री मोदी
यह चुनाव उत्तर प्रदेश को सपा, बसपा और कांग्रेस के कुशासन से मुक्त कराने के लिये है: प्रधानमंत्री
हम ग्रामीण इलाकों के विद्युतिकरण का काम मिशन मोड में कर रहे हैं, केवल यूपी में 1300 गांवों तक बिजली पहुंचाई जा चुकी है: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि उत्तर प्रदेश के विकास के बिना भारत का विकास अधूरा है। श्री मोदी ने कहा कि उनका हर एक कदम देश के गरीबों को ध्यान में रखकर उठता है और उनकी भलाई के लिए उन्हें जो भी लड़ाई लड़नी होगी वो लड़ते रहेंगे। यूपी के महाराजगंज और देवरिया में जनसभाओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 'पूर्वी उत्तर प्रदेश' के विकास के बिना उत्तर प्रदेश का 'समग्र विकास' नहीं हो सकता। इसके लिए यहां कारखाने लगने चाहिए, उद्योग लगने चाहिए और किसानों को सहूलियतें मिलनी चाहिए।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में संसाधनों की कमी नहीं है, सिर्फ उसका सही तरीके से दोहन करने की जरूरत है। भारत के पश्चिमी और पूर्वी छोर के बीच विकास के असंतुलन की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि भारत की पूर्वी पट्टी उत्तर प्रदेश में गोरखपुर, देवरिया, काशी, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, असम, नॉर्थ ईस्ट राज्यों का विकास होने से ही भारत का विकास माना जाएगा।'  श्री मोदी ने कहा कि, ''पूर्वी उत्तर प्रदेश के पास पानी है, नदियां हैं, प्राकृतिक संपदा है, मेहनतकश लोग हैं, नौजवानों की बड़ी आबादी है, जरूरत सिर्फ क्रमबद्ध विकास की सही नीति बनाने और उसे लागू करने की है।''  प्रधानमंत्री ने कहा कि ''पूर्वी भारत का भी वैसा ही विकास होना चाहिए जैसा आज पश्चिम भारत में दिखाई देता है।''

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात का उल्लेख किया कि भाजपा ने प्रदेश में गन्ना किसानों के बकाया भुगतान करने की घोषणा भी की है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रदेश में सरकार बनते ही वो एक सांसद के नाते प्रयास करेंगे कि 35 लाख किसानों का 22 हजार करोड़ रुपया 120 दिन के भीतर चुकता कर दिया जाए।  श्री मोदी ने कहा कि गन्ना किसानों के लिए ऐसी नीति बनाई जाएगी कि बकाए का भुगतान 14 दिनों के भीतर-भीतर हो सके। उन्होंने कहा कि इसी के तहत 'इथेनॉल' उत्पादन को बढ़ावा दिया जा रहा है। पीएम ने कहा कि, 'हमने गन्ने से इथेनॉल बनाने के काम को गति दी है। हजारों करोड़ लीटर इथेनॉल बनाया जा रहा है। इथेनॉल को पेट्रोल डीजल के विकल्प के तौर पर आगे बढ़ाया जाएगा।''

श्री मोदी ने गुजरात के कांडला से गोरखपुर के बीच बन रही नई गैस पाइपलाइन का जिक्र करते हुए कहा कि यह रोजगार के नए द्वार खोलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को सबसे तेज गति से ग्रोथ करने वाला करार दिया और कहा कि ''आज भारत की अर्थनीति और 'हार्डवर्क' का लोहा दुनिया मानने लगी है।'' प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कई सेक्टरों में ग्रोथ के आंकड़े भी बताए।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता उत्तर प्रदेश के तीस लाख बेघर परिवारों को ऐसा घर मुहैया कराने की है जिनमें शौचालय, बिजली और स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हों। उन्होंने जानकारी दी कि बीते एक साल में एक करोड़ अस्सी लाख मुफ्त गैस कनेक्शन दिये गए हैं, जबकि अगले दो साल में सवा तीन करोड़ से ज्यादा गरीब परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन मुहैया करा दिए जाएंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने एलईडी बल्ब का उपयोग बढ़ाकर बिजली बचत की अपील की। उन्होंने कहा कि देश भर में 21 करोड़ एलईडी बल्ब के इस्तेमाल के बाद 11 हजार करोड़ रुपये की बचत हुई है।

गरीबों के लिए सस्ती दवाओं की जरूरत बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ''केंद्र की सरकार ने गरीबों और मध्यमवर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए करीब आठ सौ दवाइयों के दाम कम किए हैं। अब तीस हजार रुपये में मिलने वाली दवा तीन हजार में और 80 रुपये में मिलने वाली दवा 8 से 12 रुपये में मिलेगी।''

महाराजगंज का पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए