प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि उत्तर प्रदेश के विकास के बिना भारत का विकास अधूरा है। श्री मोदी ने कहा कि उनका हर एक कदम देश के गरीबों को ध्यान में रखकर उठता है और उनकी भलाई के लिए उन्हें जो भी लड़ाई लड़नी होगी वो लड़ते रहेंगे। यूपी के महाराजगंज और देवरिया में जनसभाओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 'पूर्वी उत्तर प्रदेश' के विकास के बिना उत्तर प्रदेश का 'समग्र विकास' नहीं हो सकता। इसके लिए यहां कारखाने लगने चाहिए, उद्योग लगने चाहिए और किसानों को सहूलियतें मिलनी चाहिए।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में संसाधनों की कमी नहीं है, सिर्फ उसका सही तरीके से दोहन करने की जरूरत है। भारत के पश्चिमी और पूर्वी छोर के बीच विकास के असंतुलन की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि भारत की पूर्वी पट्टी उत्तर प्रदेश में गोरखपुर, देवरिया, काशी, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, असम, नॉर्थ ईस्ट राज्यों का विकास होने से ही भारत का विकास माना जाएगा।' श्री मोदी ने कहा कि, ''पूर्वी उत्तर प्रदेश के पास पानी है, नदियां हैं, प्राकृतिक संपदा है, मेहनतकश लोग हैं, नौजवानों की बड़ी आबादी है, जरूरत सिर्फ क्रमबद्ध विकास की सही नीति बनाने और उसे लागू करने की है।'' प्रधानमंत्री ने कहा कि ''पूर्वी भारत का भी वैसा ही विकास होना चाहिए जैसा आज पश्चिम भारत में दिखाई देता है।''
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात का उल्लेख किया कि भाजपा ने प्रदेश में गन्ना किसानों के बकाया भुगतान करने की घोषणा भी की है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रदेश में सरकार बनते ही वो एक सांसद के नाते प्रयास करेंगे कि 35 लाख किसानों का 22 हजार करोड़ रुपया 120 दिन के भीतर चुकता कर दिया जाए। श्री मोदी ने कहा कि गन्ना किसानों के लिए ऐसी नीति बनाई जाएगी कि बकाए का भुगतान 14 दिनों के भीतर-भीतर हो सके। उन्होंने कहा कि इसी के तहत 'इथेनॉल' उत्पादन को बढ़ावा दिया जा रहा है। पीएम ने कहा कि, 'हमने गन्ने से इथेनॉल बनाने के काम को गति दी है। हजारों करोड़ लीटर इथेनॉल बनाया जा रहा है। इथेनॉल को पेट्रोल डीजल के विकल्प के तौर पर आगे बढ़ाया जाएगा।''
श्री मोदी ने गुजरात के कांडला से गोरखपुर के बीच बन रही नई गैस पाइपलाइन का जिक्र करते हुए कहा कि यह रोजगार के नए द्वार खोलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को सबसे तेज गति से ग्रोथ करने वाला करार दिया और कहा कि ''आज भारत की अर्थनीति और 'हार्डवर्क' का लोहा दुनिया मानने लगी है।'' प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कई सेक्टरों में ग्रोथ के आंकड़े भी बताए।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता उत्तर प्रदेश के तीस लाख बेघर परिवारों को ऐसा घर मुहैया कराने की है जिनमें शौचालय, बिजली और स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हों। उन्होंने जानकारी दी कि बीते एक साल में एक करोड़ अस्सी लाख मुफ्त गैस कनेक्शन दिये गए हैं, जबकि अगले दो साल में सवा तीन करोड़ से ज्यादा गरीब परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन मुहैया करा दिए जाएंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने एलईडी बल्ब का उपयोग बढ़ाकर बिजली बचत की अपील की। उन्होंने कहा कि देश भर में 21 करोड़ एलईडी बल्ब के इस्तेमाल के बाद 11 हजार करोड़ रुपये की बचत हुई है।
गरीबों के लिए सस्ती दवाओं की जरूरत बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ''केंद्र की सरकार ने गरीबों और मध्यमवर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए करीब आठ सौ दवाइयों के दाम कम किए हैं। अब तीस हजार रुपये में मिलने वाली दवा तीन हजार में और 80 रुपये में मिलने वाली दवा 8 से 12 रुपये में मिलेगी।''
उत्तर प्रदेश में 5 चरणों में भारी संख्या में और शांतिपूर्ण मतदान करने वाले सभी मतदाताओं का ह्रदय से अभिनंदन करता हूँ: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 1, 2017
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के 7 चरण, जैसे इन्द्रधनुष के 7 रंग: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 1, 2017
People of Uttar Pradesh, in the last 5 phases have ushred in immense faith in the BJP. Urge voters to suppot us in the remaining phases: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 1, 2017
ये चुनाव - गरीबों के हक़ का, अपराध और शोषण से मुक्ति का, भेदभाव से मुक्ति का और सबको समान अवसर उपलब्ध कराने का चुनाव है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 1, 2017
यूपी के सीएम अखिलेश जी कह रहे हैं - काम बोल रहा है और यूपी सरकार की वेबसाइट कह रही है – कारनामे बोल रहे हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 1, 2017
यूपी सरकार की वेबसाइट कहती है कि उत्तर प्रदेश की हालत अफ्रीका में सहारा के रेगिस्तान जैसी है: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 1, 2017
हिंदुस्तान आज भी दुनिया की सबसे तेज़ गति से उभरती हुई अर्थव्यवस्था बनी हुई है और भारत की विकास व्यवस्था पर कोई आंच नहीं आई है: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 1, 2017
नोटबंदी ने दुनिया के बड़े-बड़े अर्थशास्त्रियों का गणित गड़बड़ा दिया, हारवर्ड वालों की सोच से ज्यादा दम हार्ड वर्क वालों में होता है: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 1, 2017
देश के विभिन्न क्षेत्रों के आंकड़े सिर्फ आंकड़े नहीं बल्कि सवा सौ करोड़ देशवासियों के परिश्रम की कहानी है: PM https://t.co/RxVcWemSF7
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 1, 2017
They (Congress) earlier used to blame the SP government but now both have allied before the elections. Why is it so: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 1, 2017
A young leader from Congress campaigned in Manipur & said would sell coconut 'juice'. How is it even possible to extract juice from it: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 1, 2017
उत्तर प्रदेश में कभी बुआ, कभी भतीजा और कभी भतीजे के पिता शासन करते रहे हैं, लेकिन विकास का कोई काम नहीं किया: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 1, 2017
When India celebrates 75th year of independence, every countrymen must have their own homes. We are taking initiatives in that direction: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 1, 2017
We want to fulfil aspirations of the poor. We want to uplift them without discriminating anyone on the grounds of caste or religion: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 1, 2017
केंद्र सरकार ने बिजली के लिए फंड दिया लेकिन उत्तर प्रदेश की सरकार उसे भी खर्च नहीं कर पाई, जिसकी वजह से गरीब आज भी अंधेरे में जी रहा है: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 1, 2017
We want our rural India to be smoke-free. We want them to have access to clean fuel. We are providing them LPG connections: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 1, 2017
दिल्ली में पीएम के पद पर गरीब मां का बेटा बैठा जो गरीब माताओं की पीड़ा समझता है, सरकारी खजाना खाली हो जाए लेकिन गैस कनेक्शन दिया जाएगा: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 1, 2017
गरीबों की भलाई के लिए केंद्र सरकार ने एलईडी बल्ब लगाने का अभियान चलाया, पूरे देश में अबतक 21 करोड़ बल्ब लगाए जा चुके हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 1, 2017
Earlier there used to be theft & blackmarketing of urea. We neem coated urea & now it benefits only farmers. This stopped corruption: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 1, 2017
Our Government is for the poor. We are working for their welfare and that is why we have reduced stent prices considerably: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 1, 2017
यूपी के सभी थानों को समाजवादियों का दफ्तर बना दिया गया है, यहां बेटियां, महिलाएं, व्यापारी और गरीब सुरक्षित नहीं है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 1, 2017
5 phases of polls are over in UP & people are reposing immense faith in us. Enthusiasm of people indicates which way wind is blowing: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 1, 2017
उत्तर प्रदेश की जनता के बीच सपा, बसपा और कांग्रेस से मुक्ति का एक अलग उत्साह देखने को मिल रहा है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 1, 2017
This election is about freeing Uttar Pradesh from the misrule of SP, BSP & Congress: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 1, 2017
उत्तर प्रदेश का भाग्य बदलना है, युवाओं को रोजगार दिलाना है और किसानों का कल्याण करना है तो सपा, बसपा और कांग्रेस की तिकड़ी को हराना होगा: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 1, 2017
India will touch skies of development only when Eastern India prospers. We are emphasizing development in Eastern Uttar Pradesh: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 1, 2017
इस बार उत्तर प्रदेश में ऐसी सरकार बनाइये कि कोई भी विकास के कामों में रूकावट न डाल सके: PM @narendramodi https://t.co/nXuSQg43Se
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 1, 2017
यूपी की अखिलेश सरकार को गरीबों की नहीं बल्कि सैफई की चिंता है, उनको लगता है कि सैफई का विकास हो गया तो सबका हो गया: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 1, 2017
गुजरात के कांडला से गोरखपुर तक गैस पहुंचाने के लिए पाइपलाइन बिछाया जा रहा है जिससे यूपी में उद्योगों का विकास संभव हो पाएगा: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 1, 2017
We are continuously undertaking welfare measures for farmers. We want them to prosper. We'd waive off their loans, if we come to power: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 1, 2017
सपा सरकार चीख-चीखकर कह रही है कि 'काम बोल रहा है', लेकिन हकीकत में उनके 'कारनामे' बोल रहे हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 1, 2017
दस्तावेजों में अखिलेश की सरकार खुद कहती है कि उत्तर प्रदेश की हालत सहारा के रेगिस्तान जैसी है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 1, 2017
जैसे ही 8 नवम्बर को 500 और 1000 के नोट बंद हुए उसी दिन सपा, बसपा एक हो गये, उनका कहना था कि 10 दिन दे देते तो हम तैयारी कर लेते: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 1, 2017
Few are misleading by saying we have hampered the country's growth. But GDP data released yesterday clearly states India's shining story: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 1, 2017
जीडीपी के नए आंकड़ें कहते हैं कि दुनिया में अगर कोई देश तेजी से आगे बढ़ रहा है तो वह भारत है, सारे विद्वानों का गणित गड़बड़ा गया: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 1, 2017
हारवर्ड वालों का अर्थशास्त्र किताबों में रह गया, हार्ड वर्क करने वालों ने देश की अर्थव्यवस्था को नीचे नहीं आने दिया। उनको शत-शत नमन: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 1, 2017
SP government never gave a thought to safety of people in UP. We will ensure proper law and order situation: PM https://t.co/nXuSQg43Se
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 1, 2017
We have taken up the work of electrifying rural India in mission mode. Over 1300 villages have been electrified in UP itself: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 1, 2017
We've provided free LPG connections to several rural households. This has benefitted them immensely. They now have access to clean fuel: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 1, 2017
Reduction of stent prices have immensely benefitted the poor. This has reduced cost of treatment: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 1, 2017
हमारी सरकार गरीबों और पिछड़ों की भलाई के प्रति संवेदनशील है और उनके उत्थान के लिए पूरी तरह से तत्पर है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 1, 2017