प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के मऊ में एक चुनावी जनसभा को किया संबोधित, लोगों से भाजपा के लिए वोट देने का किया आग्रह 
पूर्वांचल से पलायन तभी रूकेगा जब उसका सर्वांगीण विकास हो पाएगा, इसके लिए औद्योगिकीकरण बेहद जरूरी है: प्रधानमंत्री 
प्रधानमंत्री ने कहा, 5000 करोड़ की लागत से गुजरात के कंडला से पूर्वांचल तक गैस पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू हो चुका है 
सरकार के प्रयासों की वजह से मऊ-गाजीपुर रेल लाइन का काम 50 साल बाद शुरू हुआ है, इसकी कार्ययोजना पं. नेहरू ने 50 साल पहले बनाई थी: प्रधानमंत्री 
देश के अन्य राज्यों ने समर्थन मूल्य पर 60 फीसदी किसानों से अनाज खरीदें लेकिन अखिलेश ने मात्र 3 फीसदी किसानों से ही अनाज खरीदा: प्रधानमंत्री 
हमारी सरकार किसानों, बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है: प्रधानमंत्री मोदी 
सरकार ने 2022 में आजादी के 75 साल पूरे होने पर किसानों की आय को बढ़ाकर दोगुना करने का लक्ष्य निर्धारित किया है: प्रधानमंत्री 
उत्तर प्रदेश के युवाओं को उनके जनपद में ही रोजगार के अवसर मुहैया कराए जाएंगे: मऊ रैली में प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के मऊ में एक जनसभा को संबोधित किया। अपने भाषण में पूर्वांचल के विकास के लिए उन्होंने औद्योगिकीकरण पर जोर दिया और कहा कि पूर्वांचल से पलायन तभी रूकेगा, जब उसका सर्वांगीण विकास हो पायेगा। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर जानकारी दी कि 5000 करोड़ की लागत से गुजरात के कंडला से पूर्वांचल तक गैस पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू हो चुका है। साथ ही बताया कि केंद्र सरकार की कोशिशों की वजह से मऊ-गाजीपुर रेल लाइन का काम 50 साल बाद शुरू हुआ है, जिसकी कार्ययोजना जवाहरलाल नेहरू ने 50 साल पहले बनाई थी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश को 18,000 करोड़ रूपये दिए ताकि 24 घंटे बिजली मिले सके। लेकिन अखिलेश सरकार ने आधा पैसा भी खर्च नहीं किया। यही नहीं दूसरे राज्य जहां किसानों का 60 प्रतिशत तक अनाज को समर्थन मूल्य पर खरीदते है, वहीं अखिलेश ने मात्र 3 प्रतिशत किसानों का ही अनाज खरीदा।

गरीबों के स्वास्थ्य को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने 800 दवाइयों के दाम कम कर दिए है, जो एक गोली 30,000 हजार में मिलती थी, उसके दाम 3,000 रूपये कर दिए गए है। जो दवाई 200 में मिलती थी उसके दाम घटाकर 12 रूपये कर दिए गए हैं। साथ ही हार्ट की एंजियोप्लास्टी में लगने वाले स्टेंट की कीमत भी 1,50,000 लाख से घटाकर 25 हजार कर दी गई है।

प्रधानमंत्री ने किसानों, बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों के लिए भाजपा सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि सरकार बनते ही किसानों के कर्ज माफ कर दिए जाएंगे। गन्ना किसानों का बकाया 14 दिनों में चुकाया जाएगा। श्री मोदी ने कहा कि 2022 में जब देश की आजादी के 75 साल होंगे तब तक किसानों की आय डबल करने का लक्ष्य हासिल किया जाएगा। युवाओं को उनके ही जनपद में रोजगार दिया जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश और उसके नौजवानों का भाग्य बदलने के लिए बीजेपी की सरकार चुनें।

 

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए