प्रधानमंत्री मोदी ने तमिलनाडु में विशाल जनसमूह को संबोधित किया, लोगों से भाजपा सरकार के लिए वोट करने का आग्रह किया
भाजपा तमिलनाडु को भ्रष्टाचार से मुक्त करने के लिए समर्पित है: प्रधानमंत्री मोदी
हमारी सरकार देश की जनता एवं उनके कल्याण के लिए कार्यरत है: प्रधानमंत्री
पर्यटन तमिलनाडु में रोजगार का एक उत्तम स्रोत बन सकता है। गरीब से गरीब व्यक्ति भी इसके माध्यम से कमाई कर सकता है: प्रधानमंत्री
केंद्र की एनडीए सरकार भारत के लोगों के विकास और कल्याण के लिए काम कर रही है: प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने तमिलनाडु के कन्याकुमारी में चुनावी रैली को संबोधित किया। उनके संबोधन के कुछ अंश: 

कन्याकुमारी में टूरिज्म के क्षेत्र में व्यापक संभावनाएं हैं। हमारी सरकार ने कन्याकुमारी के विकास के लिए केंद्र का खजाना खोल दिया है। कन्याकुमारी से त्रिवेंद्रम तक जल्द ही सड़क बनेगी, इसका निर्माण कार्य प्रगति पर है। यहां एक विकसित बंदरगाह का निर्माण होगा। यहां युवाओं के रोजगार के संभावनाओं की तलाश के लिए लगभग 21000 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है।

राज्य सरकारें भी जहां पहुँच नहीं पाती, केंद्र सरकार उससे पहले लोगों के मदद के लिए पहुँच जाती है। सरकार क्या होती है, कैसे काम करती है, देश यह पहली बार अनुभव कर रहा है।

हम तमिल के मछुआरों को कभी मरने नहीं देंगें। श्रीलंका में फांसी की सजा पा चुके पांच तमिल भाइयों की सकुशल वापसी सुनिश्चित की, तालिबान के चंगुल से फादर प्रेम की सकुशल वापसी सुनिश्चित की और केरल की बेटियों को आतंकवादियों के कब्जे से छुड़ाकर सकुशल वापस भारत लाने में हम सफल हुए।

आज केंद्र में एक काम करनेवाली और गरीबों की चिंता करनेवाली सरकार है। गरीबों के लिए काम करनेवाली सरकार कैसी होती है, इसका एक नमूना आप आज देख रहे हैं।

गरीबों को कभी-कभी भ्रम होता है कि उन्हें सस्ता चावल आखिर मिल कहाँ से रहा है, मैं आपको बताता हूँ कि आपकी थाली में पहुँचने वाले प्रति किलो चावल पर केंद्र सरकार 27 रुपये की छूट दे रही है, तब कहीं जाकर एक रुपये और दो रुपये में एक किलो चावल आप तक पहुँच पाता है।

गरीबों के चूल्हे की चिंता आज तक कभी किसी सरकारों ने नहीं की, हमने एक करोड़ घरों में मुफ्त गैस सिलिंडर पहुंचा दिया है, अगले तीन वर्षों में हम देश के पांच करोड़ और गरीब परिवारों तक मुफ्त गैस पहुंचाने में कामयाब होंगें।

इटली की कोर्ट कह रही है कि अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर खरीद में रिश्वत खाई गई। अगस्ता मामले में जो लोग दोषी हैं उन्हें सजा होनी चाहिए या नहीं? हेलीकॉप्टर घोटाले में चोरी करनेवालों को सजा मिलनी चाहिए कि नहीं? कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए कि नहीं?

तमिलनाडु का भाग्य बदलने के लिए, राज्य के लोगों के जीवन को बदलने के लिए प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने की जरूरत है।