प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज थ्रिपुनिथुरा, केरल में एक जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन की शुरुआत में प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि कैसे भारत सरकार न सिर्फ़ देश में रहने वाले नागरिकों बल्कि विदेशों में बसे भारतीयों की भी चिंता करती है। उन्होंने खाड़ी देशों में में फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित रूप से भारत वापस लाने के लिए सरकार द्वारा उठाये गए विभिन्न कदमों का उल्लेख किया। उन्होंने पड़ोसी देशों के साथ संबंधों में सुधार लाने की दिशा में सरकार के प्रयासों का भी जिक्र किया।
प्रधानमंत्री ने विश्व मंच पर भारत की स्थिति के बारे में विस्तार से बात की। उन्होंने कहा, "आज पूरा विश्व भारत की ताक़त को पहचानता है और इसे स्वीकार करता है। विश्व की विभिन्न रेटिंग एजेंसियों ने एक ऐसे समय में भारत को सबसे बेहतर रूप से उभरती अर्थव्यवस्था माना है जब विश्व की अन्य अर्थव्यवस्थाओं की स्थिति ख़राब है।"
प्रधानमंत्री ने बताया कि जिन राज्यों में भाजपा को सेवा करने का मौका मिला है, वो राज्य विकास की नई उंचाईयों को छू रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, “भाजपा शासित राज्य प्रगति कर रहे हैं। चाहे उद्योग हो, किसानों का कल्याण हो या कोई अन्य क्षेत्र हो, भाजपा शासित राज्य आगे बढ़ रहे हैं। लेकिन जहां भी कम्युनिस्टों ने शासन किया, गरीबी और हिंसा ने उन राज्यों को बर्बाद कर दिया। श्री मोदी ने सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारियों के लिए केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार द्वारा मंजूर की गई ‘वन रैंक, वन पेंशन’ के कार्यान्वयन के बारे भी में बात की।
कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस अर्थात भ्रष्टाचार। कांग्रेस के लिए सब कुछ भ्रष्टाचार से शुरू होता है। वे घोटाले में लिप्त थे। उन्होंने बुद्धिमान लोगों के पैसे लूट लिये। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी सरकारी कर्मचारियों की प्रतिष्ठा के लिए काम नहीं किया।
श्री नरेन्द्र मोदी ने स्पष्ट रूप से कहा कि कांग्रेस और वामपंथी दोनों अवसरवादी हैं। कांग्रेस पार्टी केरल में तो वाम दलों के खिलाफ लड़ रही है लेकिन बंगाल में वो वाम दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है! जो लोग केरल और पश्चिम बंगाल में अलग-अलग नीति और सोच के साथ आगे बढ़ रहे हाँ, क्या उन पर भरोसा किया जा सकता है? कांग्रेस और कम्युनिस्ट लोगों के कल्याण के बारे में नहीं सोचते हैं, वे सिर्फ़ एक-दूसरे के लिए सोचते हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि इन चुनावों से केरल के इतिहास में एक नए अध्याय की शुरुआत होगी जो राज्य को विकास की नई उंचाईयों पर ले जाएगा । उन्होंने लोगों से विकास उन्मुख भाजपा सरकार के लिए वोट करने की अपील की।
प्रधानमंत्री की इस रैली में पार्टी के कई कार्यकर्ता और प्रदेश भाजपा के कई नेता भी उपस्थित थे।
When it comes to humanitarian values, dignity of human beings...India & India's citizens are blessed with those values: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 11, 2016
PM Sh Narendra Modi addressing a Rally in Ernakulam , a certain turning pt in Keralas History.@AmitShah.@PMOIndia pic.twitter.com/m2xVXsoxk3
— Rajiv Pratap Rudy (@RajivPratapRudy) May 11, 2016
Hv a good news for you. 6 families of Kerala and 3 TN residents who were stranded in Libya, will return home safely by tomm or day after-PM
— ANI (@ANI_news) May 11, 2016
World is accepting the strengths of India. FDI is increasing in India: PM @narendramodi in Kerala @BJP4Keralam https://t.co/GpMX1HSvfq
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 11, 2016
States where BJP has got an opportunity to serve those states are progressing & where Communists are there poverty, violence have risen: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 11, 2016
Take any parameter of development, wherever BJP has formed governments the states have done well. You can take any sector: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 11, 2016
Hartals, industries shutting down, farmers not being allowed to use tractors...this is what happens in Communist rule: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 11, 2016
And where there is Congress, there is so much corruption. Everything begins with corruption: PM @narendramodi in Kerala @BJP4Keralam
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 11, 2016
In Delhi the Congress indulged in corruption in coal. Here, it is from the bright sun also that the Congress indulges in corruption: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 11, 2016
They make you believe they are 2 parties but Congress and Left are one. They have supported each other at the Centre in WB: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 11, 2016
Congress and Communists do not want any third force to work for Kerala: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 11, 2016
Do you remember any Communist or Congress government speaking on corruption by the other? In this your future gets ruined: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 11, 2016