प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के वेदारन्यम में चुनावी रैली को संबोधित किया, लोगों से भाजपा सरकार चुनने की अपील की
भाजपा तमिलनाडु को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाना चाहती है: प्रधानमंत्री मोदी
मुद्रा योजना उभरते उद्यमियों को आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रही है: प्रधानमंत्री मोदी
फसल बीमा योजना से किसानों के हितों की रक्षा हो रही है एवं वे सशक्त बन रहे हैं: प्रधानमंत्री मोदी
यूपीए का दूसरा टर्म भ्रष्टाचार में डूबा हुआ था: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
भाजपा तमिलनाडु को भ्रष्टाचार के जाल से मुक्त कराना चाहती है: प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तमिलनाडु के वेदारन्यम शहर में एक जनसभा को संबोधित किया। रैली को संबोधित करते हुए श्री नरेन्द्र मोदी ने रैली में विशाल संख्या में आये वेदारन्यम के लोगों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के लोग उन दो विकल्पों में बदलाव चाहते हैं जिन्होंने पिछले कई वर्षों से राज्य में शासन किया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा तमिलनाडु को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाना चाहती है। उन्होंने आगे कहा, “पूरे भारत में जहाँ भी भाजपा की सरकार बनी है, पार्टी का ज़ोर सिर्फ एक बात पर रहा है – विकास।” प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा के लिए विकास का अर्थ है - गरीबों और वंचितों को 24/7 बिजली आपूर्ति, अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करा कर उनके जीवन में बदलाव लाना।

प्रधानमंत्री ने एनडीए सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न पहल का भी विस्तार से उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि कैसे वाराणसी में मछुआरों को ‘ई-बोट’ योजना की शुरूआत से लाभ मिला। उन्होंने मुद्रा योजना का जिक्र किया कि कैसे इस योजना से उभरते उद्यमियों को आत्मनिर्भर बनने में मदद मिल रही है। श्री मोदी ने सरकार की फसल बीमा योजना का भी उल्लेख करते हुए कहा कि इस योजना से किसानों के हितों की रक्षा हो रही है एवं वे सशक्त बन रहे हैं। प्रधानमंत्री ने तटों और बंदरगाहों में बदलाव लाने के उद्देश्य से शुरू की गई सागरमाला परियोजना के बारे में भी बात की।

श्री नरेन्द्र मोदी ने श्रीलंका की जेलों में फंसे पांच मछुआरों की रिहाई के लिए किये गए केंद्र सरकार के प्रयासों का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा, “हमने श्रीलंका सरकार के साथ विचार-विमर्श किया और वर्षों से श्रीलंका की जेल में बंद पांच युवाओं को रिहा कराया।”

केंद्र में पिछली यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए श्री मोदी ने कहा कि वे भ्रष्टाचार में लिप्त थे। प्रधानमंत्री ने कहा “जब पिछली सरकार सत्ता में थी तो भ्रष्टाचार की ढ़ेरों घटनाएँ लोगों के सामने आईं। यहां तक कि कोयले को भी नहीं छोड़ा और फिर 2 जी स्पेक्ट्रम घोटाला। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे प्रमुख दलों के नेता भ्रष्टाचार में शामिल थे। प्रधानमंत्री ने स्पष्ट रूप से बताया कि राज्य में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव तमिलनाडु को भ्रष्टाचार के जाल से मुक्त करने का माध्यम हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा तमिलनाडु के लोगों की भलाई, उनकी समृद्धि और उन्हें भारत के विकास से जोड़ने के लिए समर्पित है। उन्होंने लोगों से भारी संख्या में मतदान कर भाजपा सरकार चुनने की अपील की।

इस अवसर पर पार्टी के कई कार्यकर्ता और भाजपा तमिलनाडु के कई नेता भी उपस्थित थे।