रत्न और आभूषण उद्योग से अपील है कि वो घरेलू बाजार से आगे देखें: प्रधानमंत्री मोदी
मेक इन इंडिया और देश के विकास के लिए सरकार हमेशा आपके साथ है: प्रधानमंत्री, रत्न और आभूषण कारोबारियों से
प्रधानमंत्री ने नागरिकों से अपील की कि जिनके पास अघोषित संपत्ति हो, उसकी घोषणा 30 सितंबर से पहले करें

प्रधनमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज भारत में बहुमूल्‍य नग एवं आभूषण उद्योग क्षेत्र को घरेलू बाजार से आगे बढ़कर अंतर्राष्‍ट्रीय ख्याति प्राप्‍त करने का अनुरोध किया।

ऑल इंडिया जेम्‍स एंड ज्‍वैलरी ट्रेड फेडरेशन द्वारा प्रधानमंत्री के सम्‍मान में आयोजित अवसर पर बोलते हुए श्री नरेंद्र मोदी ने आह्वान किया कि इस उद्देश्‍य की प्राप्ति के लिए नवोन्‍मेष और दक्षता विकास की आवश्‍यकता है। उन्‍होंने बताया कि विश्‍व में हस्‍तनिर्मित जेवरातों की मांग बढ़ रही है।

उत्‍पाद शुल्‍क से संबंधित हाल के मुद्दों पर बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इन मुद्दों से जेम्‍स एंड ज्‍वैलरी ट्रेड के लिए सरकार की कार्यशैली को बेहतर ढंग से समझने का अवसर मिला है और साथ ही सरकार को इस क्षेत्र की विशिष्‍टताओं को बेहतर ढंग से समझने का मौका मिला है। उन्‍होंने कहा सरकार और उद्योग इस दिशा में सफल रहे है।

प्रधानमंत्री ने अघोषित आय वाले सभी लोगों से आह्वान किया है कि वे 30 सितंबर, 2016 की समय-सीमा से पूर्व इसकी घोषणा कर दें।

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए