उत्तर प्रदेश के महोबा में प्रधानमंत्री ने परिवर्तन रैली को किया संबोधित
राष्ट्र की सुरक्षा में हमारे सशस्त्र बलों का बहुत बड़ा योगदान है: प्रधानमंत्री
केंद्र सरकार उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए समर्पित है: प्रधानमंत्री
सपा और बसपा जैसी पार्टियां उत्तर प्रदेश में लोगों का जीवन परिवर्तित करने में नाकाम रही हैं: नरेंद्र मोदी
केन्द्र सरकार महिलाओं की गरिमा की रक्षा के लिए हर संभव काम करेगी: प्रधानमंत्री

उत्तर प्रदेश के महोबा में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की सुरक्षा में सशस्त्र बलों के महत्वपूर्ण योगदान को याद किया। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे जवानों के बलिदान को याद रखें और इस बार दीपावली के अवसर पर उन्हें अपनी शुभकामनाएं और संदेश भेंजे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार उत्तर प्रदेश को ‘उत्तम प्रदेश’ बनाने के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार उत्तर प्रदेश के विकास लिए हर संभव काम करेगी। उन्होंने इस प्रदेश के युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मुहैया कराने का भी भरोसा दिलाया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सपा और बसपा जैसी पार्टियों पर राज्य की जनता के जीवन में किसी भी प्रकार का परिवर्तन लाने में असफल रहने का आरोप लगाया। उन्होंने जनता से पूछा कि आपको मीडिया चैनलों में आने वाले भ्रष्टाचार के समाचार याद हैं? उन्होंने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में वो लोग हैं जो अपने परिवारिक समस्याओं को लेकर ही परेशान हैं और कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें केवल ताकत चाहिए, लेकिन भाजपा यूपी का विकास चाहती है।’

प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड में रहने वाले किसानों ने पानी की समस्या का सामना किया है। उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश में कई नदियां बहती हैं लेकिन फिर भी बुंदेलखंड की धरती सूखी है। यहां कि सरकार  किसानों की भलाई के बारे में नहीं सोचती और इसलिए अब तक सिंचाई परियोजनाओं को पूरा नहीं किया गया। लेकिन मध्य प्रदेश के अंदर आने वाले बुंदेलखंड के किसानों में इसका साफ अंतर दिखाई देता है।

प्रधानमंत्री ने लोगों को भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार महिलाओं की गरिमा की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएगी। उन्होंने कहा, ‘हम लिंग आधारित भेदभाव के खिलाफ हैं।’

इस दौरान जनसभा में पार्टी के विभिन्न कार्यकर्ता भी मौजूद थे।