भारत के लोगों ने हममें विश्वास दिखाया है। हम मेहनत करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे: प्रधानमंत्री मोदी
हमारी सरकार ‘विकासवाद’ में विश्वास रखती है न कि विरोधवाद में: प्रधानमंत्री मोदी
लोकतंत्र में जनता की भागीदारी राष्ट्र को बदलने की शक्ति रखती है: प्रधानमंत्री मोदी
भ्रष्टाचार को रोकने के हमारे अभियान में हमने 36,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के लीकेज बचाये हैं: प्रधानमंत्री मोदी
भ्रष्टाचार से निपटने के लिए एनडीए सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं: प्रधानमंत्री मोदी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एनडीए सरकार के दो साल पूरा होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। नई दिल्ली में ‘एक नई सुबह’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने देश में परिवर्तन लाने के लिए भारत सरकार द्वारा किये जा रहे विभिन्न अभूतपूर्व पहल का उल्लेख किया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के नागरिकों पर भरोसा करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। श्री मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार तेज गति से कई कदम उठा रही है ताकि देश भर के लोगों को लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकार देश भर के गरीबों का विकास करने और उनकी स्थिति में सुधार लाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

 उन्होंने मृदा स्वास्थ्य कार्ड, फसल बीमा योजनाओं और गिव इट अप आदि उन कई योजनाओं के बारे में भी विस्तार से बात की जिनके फलस्वरूप गरीबों एवं वंचितों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आए।

Click here to read full text speech